भारत से मिली हार के बाद रोने लगे जर्मनी खिलाड़ी, फिर सिमरनजीत की खेल-भावना ने जीत लिया दिल

Indian Hockey Team: जर्मनी को भारत के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल (India Won Bronze Medal) में हार का सामना करना पड़ा. भारत की यह जीत ऐतिहासिक है. भारत ने 41 साल के बाद ओलंपिक में मेडल जीता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सिमरनजीत की खेल-भावना ने जीत लिया दिल

Indian Hockey Team: जर्मनी को भारत के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल (India Won Bronze Medal) में हार का सामना करना पड़ा. भारत की यह जीत ऐतिहासिक है. भारत ने 41 साल के बाद ओलंपिक में मेडल जीता है. भारत की इस ऐतिहासिक जीत में सिमरनजीत सिंह (Simranjeet Singh) का अहम किरदार रहा. सिमरनजीत ने मैच में 2 अहम गोल करके भारतीय खिलाड़ियों में जीत की उम्मीद जगा दी थी. सिमरनजीत के जहां मैदान पर शानदार परफॉर्मेंस किया तो वहीं जीत के बाद उन्होंने एक ऐसा काम किया है जिसकी तारीफ हो रही है. दरअसल भारत के मिली हार के बाद जर्मनी के खिलाडी रोने लगे थे. मैदान पर ही बैठकर जर्मनी खिलाड़ियों के आंसू निकलने लगे. ऐसे में भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान देने वाले सिमरनजीत ने दिल जीतने वाला काम किया औऱ अपनी खेल-भावना से करोड़ों भारतीय का दिल जीत लिया. 

CHAK DE INDIA: सिमरनजीत सिंह के ऐतिहासिक गोल ने बदला मैच का पासा, भारतीय खिलाड़ियों में जान फूूंक दी- Video

सिमरनजीत ने अपनी टीम की जीत का जश्न मनाने के बाद जर्मनी खिलाड़ी के पास गए और उन्हें हाथ देकर मैदान से उठाते हुए दिखे. इतना ही नहीं भारतीय खिलाड़ी ने जर्मनी के खिलाड़ी को सांत्वना देते हुए भी दिखे. सिमरनजीत सिंह के इस भावना ने भारतीय फैन्स का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

आखिरी समय में जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिले थे लेकिन भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने उस मौके को गोल में नहीं बदलने दिया और आखिर में भारत के लिए ऐतिहासिक जीत दिला दी. इस जीत में जहां भारतीय खिलाड़ियों ने जी-जान से खेला तो वहीं गोलकीपर श्रीजेश ने अपनी ओर से 100 फीसदी से भी ज्यादा देकर विरोधी खिलाड़ी के गोल को रोकने का काम किया. श्रीजेश के परफॉर्मेंस ने भी दिल जीत लिया है. हर तरफ अब भारतीय हॉकी टीम की ही तारीफ हो रही है. 

Advertisement

India vs Germany Bronze: अगर आखिरी मिनट में यह बचाव नहीं होता, तो भारत बहुत मुश्किल में फंस जाता, Video

भारत की ओर से सिमरनजीत सिंह (17वें मिनट और 34वें मिनट), हार्दिक सिंह (27वां मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वां मिनट) और रुपिंदर पाल सिंह (31वां मिनट) में गोल करके भारत को 41 साल बाद ओलंपिक मे मेडल दिलवाने का कमाल का कारनामा कर दिखाया. 

VIDEO: लवलीना ने भारत के लिए ओलिंपिक में कांस्य पदक सुनिश्चित किया. 

Topics mentioned in this article