Davis Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए एसडी प्रज्जवल देव को मिली भारतीय टीम में जगह

Tennis: हाल ही में गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में कर्नाटक का नेतृत्व करने वाले 27 वर्षीय प्रज्जवल ने कहा, ‘मैं कोर्ट पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और भारत के सफल अभियान में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हूं.’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय टेनिस खिलाड़ी एसडी प्रज्जवल
नई दिल्ली:

प्रतिभावान खिलाड़ी एसडी प्रज्जवल देव को गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी डेविस कप मुकाबले के लिए वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में भारत की राष्ट्रीय टेनिस टीम में शामिल किया गया. प्रज्जवल को इस्लामाबाद में तीन और चार फरवरी को होने वाले इस विश्व ग्रुप एक प्ले ऑफ मुकाबले के लिए शुरुआत में भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन रिजर्व खिलाड़ी दिग्विजय सिंह के हटने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें:  कभी जूते खरीदने के लिए भी नहीं थे पैसे, अब इतने करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं जसप्रीत बुमराह

SA vs IND 2nd Test: बुमराह ने 'छक्के' से किए कई शिकार, केपटाउन में बना दिए ये 4 बड़े रिकॉर्ड

प्रज्जवल ने कहा, ‘मैं पिछले दो सत्र से भारत और विदेश में आईटीएफ टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं. मैं इस अवसर को अपनी निरंतरता के इनाम के रूप में देखता हूं और मैं डेविस कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए काफी उत्साहित हूं.'हाल ही में गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में कर्नाटक का नेतृत्व करने वाले 27 वर्षीय प्रज्जवल ने कहा, ‘मैं कोर्ट पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और भारत के सफल अभियान में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हूं.' प्रज्जवल वर्तमान में एटीपी रैंकिंग में 609वें स्थान पर हैं.

अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) पाकिस्तान की यात्रा के लिए भारत सरकार से मंजूरी का इंतजार कर रहा है. एआईटीए महासचिव अनिल धूपर ने पहले पीटीआई से कहा था, ‘हमें अभी तक लिखित में मंजूरी नहीं मिली है लेकिन संभावना है कि हमें जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी.'

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Bhusawal Railway Station पर बम की खबर से हड़कंप | Mahanagri Express
Topics mentioned in this article