CWG 2022, Day 8: महिला हॉकी में IND vs AUS का सेमीफाइनल, जानिए भारत का पूरा शेड्यूल

CWG 2022, Day 8 - India Full Schedule Today: बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के 8वें दिन भारतीय दल शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीतकर अपने खाते में डालने की उम्मीद करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CWG 2022, Day 8 - India Full Schedule: भारत के लिए आज का दिन होगा रोमांचक

CWG 2022, Day 8 - India Full Schedule Today: बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) के सातवें दिन के मुरली श्रीशंकर ने गुरुवार को एथलेटिक्स प्रतियोगिता की पुरुष लंबी कूद स्पर्धा में रजत पदक जीता. जबकि सुधीर ने पैरा पावर लिफ्टिंग स्पर्धा के पुरुष हैवीवेट फाइनल में रिकॉर्ड 134.5 अंक के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया. भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल, जैस्मीन लैंबोरिया और सागर अहलावत ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने वेल्स को हराकर टॉप 4 स्टेज में प्रवेश किया. स्प्रिंटर हिमा दास ने भी महिलाओं की 200 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में जगह बनाई. शटलर पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत भी जारी मेगा इवेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए.

भारतीय दल (India at CWG 2022) खेलों के 8वें दिन इसी तरह शानदार प्रदर्शन कर मेडल भारत के खाते में डालने की उम्मीद करेगा. बर्मिंघम में आज का दिन का काफी रोमांचक होने जा रहा है.

कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन भारतीय दल का शेड्यूल

लॉन बाउल्स (1 PM) - महिला जोड़ी क्वार्टर फाइनल, भारत बनाम इंग्लैंड

टेबल टेनिस (2 PM) - मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 16 (साथियान ज्ञानसेकरन/मनिका बत्रा), मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 16 (अचंता शरथ कमल/अकुला श्रीजा, 2 PM), महिला एकल राउंड ऑफ 16 (श्रीजा अकुला, 3:15 PM), महिला एकल राउंड ऑफ 16 (रीथ टेनिसन, 3:15 PM)

Advertisement

एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स (3:06 PM) - महिला 100 मीटर बाधा दौड़ राउंड 1 - हीट 2: ज्योति याराजी, महिला लंबी कूद क्वालीफाइंग राउंड - ग्रुप ए: एंसी एडपिली (4:10 PM), महिला 200 मीटर सेमीफाइनल 2, हिमा दास (12:53 AM), पुरुषों की 4x400 मीटर रिले राउंड 1, (4:19 PM)

Advertisement

बैडमिंटन (3:30 PM) - 16 का महिला युगल राउंड (जॉली ट्रीसा / पुलेला गायत्री गोपीचंद), पुरुष युगल राउंड ऑफ 16 (सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी / चिराग शेट्टी), महिला एकल राउंड ऑफ 16 (पीवी सिंधु), महिला एकल राउंड 16 में से (आकर्षी कश्यप), पुरुष एकल राउंड ऑफ 16 (किदांबी श्रीकांत)

Advertisement

कुश्ती (3:30 PM) - पुरुषों की फ्रीस्टाइल 125 किग्रा (मोहित ग्रेवाल), पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा (बजरंग पुनिया), पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा (दीपक पुनिया), महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा (अंशु मलिक), महिला फ्रीस्टाइल 68 किग्रा (दिव्या काकरान), महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा (साक्षी मलिक)

Advertisement

स्क्वाश (5:15 PM) -- पुरुष युगल राउंड ऑफ 16 (वेलवन सेंथिलकुमार/अभय सिंह), मिक्स्ड डबल्स क्वार्टर फाइनल (दीपिका पल्लीकल/सौरव घोषाल, दोपहर 12 बजे)

हॉकी (10:30 PM) -- महिला सेमीफाइनल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

CWG 2022: सुधीर ने रचा इतिहास, पुरुष हैवीवेट पैरा पावरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल

* CWG 2022: मुरली श्रीशंकर ने रचा इतिहास, पुरुष लंबी कूद में जीता रजत पदक

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में
Topics mentioned in this article