CWG 2022: बॉक्सिंग में नीतू ने जीता स्वर्ण पदक, भारत को 14वां गोल्ड मेडल मिला

नीतू घनघास ने राष्ट्रमंडल खेलों के 48 किलो भार वर्ग के फाइनल में इंग्लैंड की मुक्केबाज को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Nitu Ghanghas
नई दिल्ली:

महिला मक्केबाज नीतू घनघास (Nitu Ghanghas) ने रविवार को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) में गोल्ड मेडल जीत लिया है. नीतू ने 48 किलो भार वर्ग के फाइनल में इंग्लैंड की डेमी-जेड रेसटान के खिलाफ जीत हासिल की. 21 वर्षीय नीतू का ये पहला कॉमनवेल्थ गेम्स है. उन्होंने 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता को  5-0 के एकतरफा फैसले के साथ हराया. नीतू ने गजब का आत्मविश्वास दिखाया और फाइनल में भी वह इसी अंदाज में खेली जैसे पिछले मुकाबलों में खेली थीं. उन्होंने पूरे नौ मिनट तक मुकाबले के तीनों राउंड में नियंत्रण बनाए रखा और विपक्षी मुक्केबाज को कहीं भी कोई मौका नहीं दिया. नीतू ने तेज तर्रार, सटीक मुक्कों से प्रतिद्वंद्वी को चारों खाने चित्त कर दिया.

ये CWG 2022 में भारत का 14वां स्वर्ण पदक है. इसी के साथ भारत (India at Commonwealth Games) के लिए पदकों की संख्या कुल 42 हो गई है, जिसमें 14 गोल्ड, 11 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. फिलहाल पदक तालिका में भारत (India at CWG 2022) पांचवें स्थान पर बना हुआ है.

CWG 2022 : बॉक्सिंग में नीतू के बाद अमित पंघाल ने भी जीता सोना, भारत को 15वां गोल्ड मेडल

CWG 2022: मेजबानों को हराकर भारत ने किया पदक पक्का, GOLD के लिए इस दिन को होगा फाइनल

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: America के टैरिफ को तोड़ेगा 'त्योहार' | India US Relation | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article