1 year ago
हांगझोउ:

Asian Games 2023 October 7: भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को हराकर एशियाई खेलों का कांस्य पदक जीता. भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने एशियाई खेलों के बेहद तनावपूर्ण फाइनल में ईरान को हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला बारिश के कारण धुल गया, जिसके बाद टीम इंडिया को चैंपियन घोषित किया गया. भारतीय टीम को रैंकिंग के आधार पर गोल्ड मेडल दिया गया है. दूसरी तरफ पुरुष कबड्डी मैच में रेड अंक के चलते खेल काफी देर तक रुका रहा. महिला कबड्डी टीम ने भारत के लिए 100वां मेडल जीता है. कबड्डी में महिलाओं ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई खेलों में 100 मेडल जीतन पर भारतीय दल को बधाई दी है. इससे पहले शानिवार को तीरंदाजी में चार पदक आए. ओजस देवतले ने एशियाई खेलों में पुरुषों की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि अभिषेक वर्मा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

उनसे पहले ज्योति ने महिलाओं की कंपाउंड फाइनल में दक्षिण कोरिया की सो चैवोन को 149-145 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारतीय तीरंदाज अदिति स्वामी ने एशियाई खेलों में महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. हांगझाउ में जारी एशियाई खेलों में आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है क्योंंकि भारत ने आधिकारिक तौर पर अपने पदकों की संख्या को सौ के पार पहुंचाया है. हालांकि, उसके ये पदक शुक्रवार को ही सुनिश्चित हो चुके थे.

Here are the Updates of Asian Games 2023 October 7 from Hangzhou:

Oct 07, 2023 17:13 (IST)
Oct 07, 2023 17:10 (IST)
Asian Games 2023: ऐसी है भारत की मैडल टैली
गोल्ड- 28; सिल्वर - 38; ब्रॉन्ज - 41- कुल 107
Oct 07, 2023 17:10 (IST)
Asian Games 2023: शतरंज में रजत
भारत को शतरंज में पुरुष और महिला दोनों टीम स्पर्धाओं में रजत पदकों मिला. इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 107 हुई.
Oct 07, 2023 17:08 (IST)
Asian Games 2023:
86 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में दीपक पुनिया हार गए और भारत को कुश्ती स्पर्धा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा. दीपक पूनिया को 86 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में ईरान के अपने आदर्श खिलाड़ी हसन यजदानी से हार का सामना करना पड़ा. यह दूसरा अवसर था जबकि दीपक का सामना अपने बचपन के आदर्श खिलाड़ी तथा दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और आठ बार के विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता यजदानी से था.
Oct 07, 2023 15:21 (IST)
Asian Games 2023: भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड
भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने एशियाई खेलों के बेहद तनावपूर्ण फाइनल में ईरान को हराकर स्वर्ण पदक जीता. 

भारत ने देर तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद एशियाई खेलों के पुरुष कबड्डी फाइनल में गत चैंपियन ईरान को 33-29 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. लंबी देरी और निलंबन के बाद फैसला भारत के पक्ष में गया. पुराने नियम के कारण भारत को चार अंक मिले, जिससे अंत में ईरान मुश्किल स्थिति में आ गया. भारत ने आखिरी रेड में सुपर टैकल किया और ईरान को आखिरी झटका दिया.
Oct 07, 2023 15:00 (IST)
Asian Games 2023: महिला हॉकी टीम को कांस्य

भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल हारने के दो दिन बाद ही जबर्दस्त जुझारूपन के साथ वापसी करते हुए जापान को 2-1 से हराकर एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीत लिया.

Advertisement
Oct 07, 2023 14:43 (IST)
Asian Games 2023, IND vs AFG: टीम इंडिया को गोल्ड
बारिश के कारण भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला रद्द किया गया. टीम इंडिया को रैंकिंग का फायदा हुआ और अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी रैंकिंग के चलते टीम इंडिया चैंपियन बनी है. अफगानिस्तान को सिल्वर मेडल मिला. भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने एशियाई खेलों में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
Oct 07, 2023 14:19 (IST)
Asian Games 2023, Live: भारतीय पुरुष कबड्डी टीम का मैच विवादों में
भारतीय पुरुष कबड्डी टीम का सामना फाइनल में ईरान से हुआ.  ईरान ने शुरुआत में पहले भारत के खिलाफ लीड ली थी, लेकिन बाद में भारत ने जबरदस्त वापसी की और स्कोर लाइन 17-13 कर दिया. भारत ने पहले हॉफ में जबरदस्त वापसी की, दूसरे हॉफ में भारत को पवन सहरावत ने 19-14 की बढ़त दिलाने के लिए शानदार रेड की. भारत का नं. 10 मीरबाघेरी के एक डैश और टैकल के बाद नवीन को एक बड़ा झटका लगा है. चोट के कारण फिजियो ने उन्हें देखा. हालांकि, भारत ने सुपर टैकल करते हुए 24-19 की बढ़त ले ली.

लेकिन आखिरी में काफी काफी विवाद देखने को मिला. रेफरी ने चेयर अंपायरों के साथ लंबी चर्चा के बाद भारत और ईरान को एक-एक अंक दिया है. भारत की करो या मरो वाली रेड को लेकर असमंजस की स्थिति है क्योंकि पवन का दावा है कि वह किसी भी ईरानी डिफेंडर से संपर्क करने से पहले इन-लाइन से बाहर चला गया था. इसको लेकर काफी विवाद हुआ. रिव्यू के बाद कोई निष्कर्ष नहीं निकला. ईरान ने अपना विरोध जताया, भारत ने भी ऐसा ही किया. क्योंकि रेफरी प्रत्येक को एक अंक दे रहे थे. पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों/कोचों और अधिकारियों के बीच काफी बहस हुई.
Advertisement
Oct 07, 2023 14:09 (IST)
Asian Games 2023, Live: बैडमिंटन में आया गोल्ड
भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल बैडमिंटन में दक्षिण कोरियाई जोड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. एशियन गेम्स में बैडमिंटन में भारत का पहला गोल्ड है.
Oct 07, 2023 14:04 (IST)
अगर भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो भारत विजेता घोषित किया जाएगा और उसे गोल्ड मेडल मिलेगा. भारत को उसकी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग का फायदा मिलेगा.
Advertisement
Oct 07, 2023 14:02 (IST)
Asian Games 2023, Live: IND vs AFG
बारिश के कारण मैच रुका हुआ है. कवर से मैदान को ढका गया है. अगर बारिश के कारण जल्द ही मैच चालू नहीं होता है तो ओवरों में कटौती शुरु हो जाएगी. पहले ही मुकाबला 20 मिनट के देरी से शुरू हुआ है.
Oct 07, 2023 12:47 (IST)
Asian Games 2023, Live: IND vs AFG
10.0 ओवर: अफगानिस्तान 50/4. शाहिदुल्लाह कमाल 22(21) करीम जानत 0(1).

भारत ने अफगानिस्तान के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. रवि बिश्नोई ने अपने दूसरे ओवर में जहां अफगानिस्तान को जजई के रूप में चौथा झटका दिया तो उनसे पहले वाशिंगटन सुंदर ने नूर अली को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. उससे पहले मोहम्मद शहजाद को अर्शदीप सिंह को पवेलियन की राह दिखाई थी. भारत एक और गोल्ड की तरफ तेजी से बढ़ रहा है.
Advertisement
Oct 07, 2023 12:00 (IST)
Asian Games 2023, Live: IND vs AFG
1.3 ओवर: भारत ने अफगानिस्तान को दिया पहला झटका, अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज जुबैद अकबरी शिवम दुबे का शिकार बने.  जुबैद अकबरी ने 8 गेंदों में 5 रन बनाए. 

अफगानिस्तान 5/1.

Oct 07, 2023 11:49 (IST)
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अर्शदीप सिंह

अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन: जुबैद अकबरी, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई, करीम जनत, गुलबदीन नायब (कप्तान), शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, फरीद अहमद मलिक, जहीर खान
Oct 07, 2023 11:39 (IST)
Asian Games 2023, Live: IND vs AFG: भारत ने टॉस जीता
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ गोल्ड मेडल मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया.
Oct 07, 2023 11:24 (IST)
Asian Games 2023, Live:
भारत और अफगानिस्तान के बीच गोल्ड मेडल के मुकाबले के टॉस में देरी. मैदान गीला होने के चलते टॉस हो रहा है देरी से.

भारत ने जहां बांग्लादेश को हराकर स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई है तो अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है. यह गोल्ड मेडल मैच है. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर गोल्ड मेडल कंन्फर्म करना चाहेगी.

ऐसी है दोनों टीमें:

भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अर्शदीप सिंह, राहुल त्रिपाठी, अवेश खान, मुकेश कुमार, प्रभसिमरन सिंह, आकाश दीप

अफगानिस्तान टीम: सेदिकुल्लाह अटल, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई, करीम जनत, गुलबदीन नायब (कप्तान), शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, फरीद अहमद मलिक, जहीर खान, सैयद शिरजाद, निजात मसूद। जुबैद अकबरी, वफीउल्लाह तारखिल
Oct 07, 2023 11:10 (IST)
Asian Games 2023, Live:
महिलाओं की वॉलीबॉल स्पर्धा के समग्र वर्गीकरण स्टैंडिंग में भारत ने हांगकांग को 3-2 से हराकर 9वां स्थान हासिल किया
Oct 07, 2023 11:10 (IST)
Asian Games 2023, Live:
भारतीय स्केटर्स साई समिता अकुला और ग्रीष्मा डोनतारा महिलाओं की कलात्मक एकल फ्री स्केटिंग स्पर्धा में क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर रहीं.
Oct 07, 2023 11:09 (IST)
Asian Games 2023, Live: वो पल जब भारत ने जीता 100वां मेडल
Oct 07, 2023 10:48 (IST)
Asian Games 2023, Live:
भारत की साई संहिता अकुला वर्तमान में लेडीज आर्टिस्टिक सिंगल फ्री स्केटिंग में 32.69 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं. उनके बाद कोरिया की सेवू शिन हैं, जिनका 31.59 है.  एक अन्य भारतीय ग्रीष्मा डोनतारा 28.70 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
Oct 07, 2023 10:46 (IST)
Asian Games 2023, Live: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया. बांग्लादेश को पांच ओवर में 65 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया. उन्होंने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर इसे हासिल कर लिया.
Oct 07, 2023 10:45 (IST)
Asian Games 2023, Live: दीपक पुनिया ने मेडल किया पक्का
पहलवान दीपक पुनिया ने एशियाई खेलों के पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा फाइनल में प्रवेश किया, जिससे भारत के लिए कम से कम रजत पदक पक्का हो गया. पुनिया पुरुषों के 86 किग्रा क्वार्टर फाइनल में जापान के शोता शिराई को 7-3 से हराने में सफल रहे. जबकि यश पुरुषों की 74 किग्रा स्पर्धा में मैगोमेट इवलोस से क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार गए.
Oct 07, 2023 10:29 (IST)
Asian Games 2023, Live: जु जित्सु स्पर्धा में मिली निराशा
एशियाई खेलों की जु जित्सु स्पर्धा में भारत के तीनों खिलाड़ी उमा महेश्वर रेड्डी, किरण कुमारी और अमरजीत सिंह हारकर बाहर. उमा महेश्वर रेड्डी को थाईलैंड के सूकनाती सुंत्रा ने पुरूषों के 85 किलोवर्ग के अंतिम 32 में हराया. वहीं किरण कुमारी को मंगोलिया की बायारामा ने महिलाओं के 63 किलोवर्ग में अंतिम 16 में मात दी. अमरजीत को मंगोलिया के बायारखू ने पुरूषों के 85 किलो वर्ग में अंतिम 32 में हराया.
Oct 07, 2023 09:55 (IST)
Asian Games Live: सचिन तेंदुलकर ने भी दी बधाई
Oct 07, 2023 09:18 (IST)
Asian Games 2023, Live:
भारत के यश ने पुरुषों के 74 किग्रा 1/8 फ़ाइनल में कंबोडिया के छियांग छियोउन को 10-0 से हराया. यश ने छेआंग छियोउन के खिलाफ शुरुआत से ही बढ़त बनाई हुई थी. शनिवार को भारत के लिए अब तक मिले-जुले नतीजे रहे. बहरीन के मैगोमेद शारिपोव के खिलाफ 3-2 से जीत के बाद दीपक पुनिया पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा स्पर्धा के 1/8 फाइनल में पहुंच गए.
Oct 07, 2023 08:27 (IST)
Asian Games 2023, Live: एशियाई खेलों में गए खिलाड़ियों से मिलेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल को बधाई देते हुए एक्स(पूर्व ट्विटर) पर लिखा,"एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि. भारत के लोग इस बात से रोमांचित हैं कि हम 100 पदकों की उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुंच गए हैं.
मैं अपने अभूतपूर्व एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत को यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है." पीएम मोदी ने आगे लिखा,"मैं 10 तारीख को हमारे एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करने और हमारे एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं."
Oct 07, 2023 08:23 (IST)
Asian Games 2023, Live: 100 मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई
Oct 07, 2023 07:57 (IST)
Asian Games 2023, Live: भारत का 100वां मेडल
महिला कबड्डी टीम ने भारत के लिए 100वां मेडल जीता है. भारत ने इससे पहले कभी भी एशियाई खेलों में 100 पदक नहीं जीते हैं. 72 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है. खेलों के इतिहास में इससे पहले कभी भी भारत ने 100 मेडल नहीं जीते थे. भारत ने इस बार 100 के पार का नारा दिया था.

भारत ने महिला कबड्डी के फाइनल में चीनी ताइपे को 26-25 से हराकर एशियाई खेल 2023 में भारत का 100वां पदक जीता. अंत में काफी रोमांच देखने को मिला, भारत ने एक सफल रिव्यू के बाद एक अंक और मैच जीता.

Oct 07, 2023 07:26 (IST)
Asian Games 2023, LIve: तीरंदाजी में दो और मेडल

यह भारत बनाम भारत का मुकाबला था. ओजस देवतले ने एशियाई खेलों में पुरुषों की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि अभिषेक वर्मा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. इसके साथ ही भारत के 99 मेडल पूरे हुए.

कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत तीरंदाजी फ़ाइनल में ओजस देवताले दूसरे सेट के बाद अभिषेक वर्मा से 60-59 से आगे रहे हैं. अभिषेक ने अपने छठे प्रयास में 9 अंक हासिल किये. ओजस ने बेहतरीन शुरुआत की. इससे पहले दोनों खिलाड़ियों ने पहले 30-30 का स्कोर किया था. ओजस तीसरे सेट के बाद 119-117 से आगे रहे.
Oct 07, 2023 07:19 (IST)
Asian Games 2023, LIve: यहां देखें आज का बाकी शेड्यूल
सुबह 7:10 बजे: कंपाउंड पुरुष स्वर्ण पदक मैच में अभिषेक वर्मा बनाम ओजस देवताले.
स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग: सुबह 6:30 बजे: शिवानी चरक और सानिया शेख महिला बोल्डर एवं लीड सेमीफाइनल.
जू-जित्सु: सुबह 6:30 बजे से: पुरुषों के 85 किग्रा अंतिम 32 चरण के मैच में उमा रेड्डी और अमरजीत सिंह, महिलाओं के 63 किग्रा अंतिम मैच में किरण कुमारी.
केनोए स्लालोम: सुबह 6:55  शुभम केवट और हितेश केवट पुरुष कायाक सेमीफइनल.
कबड्डी: सुबह 7 बजे: महिला फाइनल में भारत बनाम चीनी ताइपे, 12:30: पुरुष फाइनल में भारत बनाम ईरान.
कुश्ती: सुबह 7:30 बजे से: पुरुष फ्रीस्टाइल में यश (74 किग्रा), दीपक पूनिया (86 किग्रा), विक्की (97 किग्रा), सुमित (125 किग्रा)
क्रिकेट: सुबह 11:30 : पुरुष फाइनल में भारत बनाम अफगानिस्तान
शतरंज: दोपहर 12:30 बजे: पुरुष और महिला टीम के नौवें दौर का मैच
हॉकी: दोपहर 1:30 बजे: भारत बनाम जापान, कांस्य पदक मैच
बैडमिंटन: दोपहर लगभग 1:30 बजे: पुरुष युगल स्वर्ण पदक मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम चोई सोलग्यू और किम वोन्हो (दक्षिण कोरिया).
वॉलीबॉल: सुबह 8:00 बजे: महिलाओं के नौवें स्थान का प्ले ऑफ: भारत बनाम हांगकांग
सॉफ्ट टेनिस: सुबह 7:30 : राग श्री मनोगारबाबू कुलंदावेलु महिला एकल क्वार्टर फाइनल.
अंकित पटेल पुरुष एकल के दूसरे चरण में
Oct 07, 2023 07:15 (IST)
Asian Games 2023, LIVE: कबड्डी का मुकाबला हुआ शुरू
भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला शुरु हो गया है. महिला कबड्डी टीम स्वर्ण पदक मैच में चीनी ताइपे से भिड़ रही है.
Oct 07, 2023 07:04 (IST)
Asian Games 2023, LIVE: ज्योति ने जीता गोल्ड
तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने महिलाओं के कंपाउंड फाइनल में दक्षिण कोरिया की सो चैवोन को 149-145 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारत के लिए 97वां पदक. हांग्जो में ज्योति के लिए यह तीसरा स्वर्ण पदक है.
Oct 07, 2023 06:37 (IST)
Asian Games 2023, LIVE: अदिति ने जीता कांस्य
भारतीय तीरंदाज अदिति स्वामी ने एशियाई खेलों में महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. दिन का पहला मेडल. इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 96 हुई.
Oct 07, 2023 06:36 (IST)
Asian Games 2023, Live:
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स के लाइव व्लॉग में. एशियन गेम्स में भारत के लिए आज काफी महत्वपूर्ण दिन है. जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना करेगी तो दूसरी तरफ कई और मुकाबलों में मेडल दांव पर होंगे. भारत मौजूदा गेम्स से कम से कम 103 मेडल को हासिल करेगा ही, खिलाड़ियों की कोशिश होगी कि वो इस आंकड़े को आगे बढ़ाए.
Featured Video Of The Day
Allu Arjun Case में आज CM Revanth Reddy से मिलेंगे Telugu Cinema से जुड़े सेलेब्स | Chiranjeevi
Topics mentioned in this article