94 साल की उम्र में भगवानी देवी ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, अनुराग ठाकुर बोले- 'उम्र कोई बाधा' 

फिनलैंड में आयोजित 2022 वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Masters Atheletics Championships 2022:) में स्वर्ण सहित तीन पदक जीतने पर 94 वर्षीय भगवानी देवी (Bhagwani Devi) ने कमाल कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
94 साल की उम्र में भगवानी देवी ने जीता गोल्ड

फिनलैंड में आयोजित 2022 वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Masters Atheletics Championships 2022:) में स्वर्ण सहित तीन पदक जीतने पर 94 वर्षीय भगवानी देवी (Bhagwani Devi) ने कमाल कर दिया. स्वर्ण सहित तीन पदक जीतने पर 94 वर्षीय भगवानी देवी को हर तरफ से बधाई मिल रही है. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने  ने भी भगवानी देवी को गोल्ड जीतने पर बधाई दी है. 

खट्टर ने हरियाणा निवासी देवी को बधाई देते हुए कहा कि 94 साल की उम्र में वह पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं.एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘उनकी इस उपलब्धि से युवाओं में उत्साह बढ़ेगा. भगवानी देवी ने फिर एक बार साबित कर दिया है कि जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है.''

बयान में कहा गया है कि देवी ने वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में 100 मीटर फर्राटा दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने यह दूरी 24.74 सेकंड में पूरी की.

राज्यपाल दत्तात्रेय ने भी उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कि, ‘‘फिनलैंड में वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक स्वर्ण सहित तीन पदक जीतने पर 94 साल की उम्र में पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत बनीं भगवानी देवी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आपकी यह महान उपलब्धि युवाओं में खेलों के प्रति और अधिक उत्साह पैदा करेगी.''

* श्रीलंका की ऐतिहासिक जीत से बदला WTC Points Table का पूरा समीकरण, ऑस्ट्रेलिया-भारत को हुआ भारी नुकसान 

सचिन ने फैंस से टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय XI चुनने को कहा, मास्टर ब्लास्टर ने चुने ये 6 खिलाड़ी

दिनेश चांदीमल ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा कमाल करने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बने  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

केंद्रीय खेल विभाग ने ट्वीट कर कहा कि भारत की 94 वर्षीय भगवानी देवी ने फिर साबित कर दिया कि उम्र कोई बाधा नहीं है. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी देवी को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी. ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उम्र कोई बाधा नहीं है! काफी प्रेरणादायक.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Betting Apps BAN: Online-Offline सभी बेटिंग ऐप्स पर Supreme Court ने जारी किया Notice |NDTV
Topics mentioned in this article