FTX Crypto Cup: प्रज्ञानानंद ने फाइनल दौर में कार्लसन को हराया, लेकिन टॉप पर पहुंचने से चूके

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद (R Praggnanandhaa) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां एफटीएक्स क्रिप्टो कप (FTX Crypto Cup) के अंतिम दौर में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को 4-2 से हराया. प्रज्ञानानंद  (R Praggnanandhaa) ने कार्लसन से लगातार तीन बाजियां जीती जिनमें टाईब्रेक की दो बाजियां भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
FTX Crypto Cup: प्रज्ञानानंद ने फाइनल दौर में कार्लसन को हराया

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद (R Praggnanandhaa) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां एफटीएक्स क्रिप्टो कप (FTX Crypto Cup) के अंतिम दौर में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को 4-2 से हराया. प्रज्ञानानंद  (R Praggnanandhaa) ने कार्लसन से लगातार तीन बाजियां जीती जिनमें टाईब्रेक की दो बाजियां भी शामिल हैं. कार्लसन पर जीत के बावजूद भारत का यह 17 वर्षीय खिलाड़ी अंतिम तालिका में दूसरे स्थान पर रहा. नार्वे के कार्लसन ने सर्वाधिक अंक हासिल करके खिताब अपने नाम किया. उन्होंने कुल 16 अंक हासिल किए जबकि प्रज्ञानानंद ने 15 अंकों के साथ अपने अभियान का अंत किया. बता दें कि कार्लसन पर जीत के बावजूद 17 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी फाइनल स्टैंडिंग में केवल दूसरा स्थान ही हासिल कर पाए. 

कार्लसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘ मैंने पूरे दिन खराब खेल दिखाया लेकिन आखिर में मैंने वह परिणाम हासिल किया जिसका मैं हकदार था, हारना कभी अच्छा नहीं होता, लेकिन यह उतना ही अच्छा समय है,''

एक अन्य किशोर खिलाड़ी अलीरेजा फिरोजा के भी 15 अंक रहे लेकिन उन्हें तीसरा स्थान मिला क्योंकि टूर्नामेंट में पूर्व में प्रज्ञानानंद ने उनको हराया था. कार्लसन और प्रज्ञानानंद के बीच पहली दो बाजियां ड्रॉ रही. नार्वे के खिलाड़ी ने तीसरी बाजी जीती लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और चौथी बाजी जीतकर मुकाबले को टाईब्रेकर तक खींच दिया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने टाईब्रेकर में दोनों बाजियां जीतकर कार्लसन को हैरानी में डाल दिया.

Advertisement

प्रज्ञानानंद इस साल बेहतरीन फॉर्म में हैं और इससे पहले ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में विश्व चैंपियन कार्लसन को दो बार हरा चुके हैं. उन्होंने हाल में चेन्नई में समाप्त हुए शतरंज ओलंपियाड में भारत बी टीम को कांस्य पदक दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

प्रज्ञानानंद ने कहा मैं ‘‘मैं पिछले कुछ दिनों में और बेहतर प्रदर्शन कर सकता था लेकिन कुल मिलाकर दूसरा स्थान अच्छा है.'' इस भारतीय खिलाड़ी ने फिरोजा पर जीत से अपने अभियान की शुरुआत की थी. उन्होंने अनीश गिरी और लेवोन आरोनियन को भी हराया. अंतिम दौर के अन्य मुकाबलों में फिरोजा ने आरोनियन को 2.5-1.5 से, क्वांग लीम ले (चीन) ने हैंस नीमन को और पोलैंड के जान क्रिजस्टोफ ने अनीश गिरी को 2.5-0.5 से हराया.

Advertisement

 विश्व क्रिकेट में बाबर आजम की बादशाहत कायम, अब साल 2022 में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने

कुछ ऐसी रही है Asia Cup में भारत-पाकिस्तान की पिछली 5 भिड़ंत की कहानी

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kolkata Gang Rape Case: उस रात 7:30 बजे के बाद क्या हुआ | West Bengal | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article