मोकामा के दबंग बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या जनसुराज पार्टी के प्रचार दौरान हुई है. दुलारचंद यादव ने 80-90 के दशक में टाल क्षेत्र में अपनी दबंगई से एक मजबूत सामाजिक और राजनीतिक आधार बनाया था. उनकी राजनीतिक यात्रा में लोकदल, आरजेडी, जदयू और जनसुराज पार्टी के साथ संबंध शामिल थे.