मुंबई हॉस्टेज कांड के आरोपी रोहित आर्य ने एक वेब सीरीज के ऑडिशन के नाम पर बच्चों को बुलाकर बंधक बनाया था बंधक कांड से पहले स्टूडियो में बच्चों के ऑडिशन का वीडियो सामने आया है, ये ऑडिशन रोहन आहेर ले रहा था रोहित आर्य ने दोस्त रोहन को प्रोजेक्ट मैनेजर बनाया था. ऑडिशन के प्रोडेक्शन, सेट वगैरा का काम वही देख रहा था.