देशभर में अक्सर पैसेंजर्स के फ्लाइट में हंगामे करने के मामले सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक और ऐसा मामला सामने आया है. दरअसल अब विस्तारा की फ्लाइट में महिला यात्री का हंगामा करने की खबर आ रही है. एयरलाइंस ने आरोपी महिला को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने कल उसी दिन जांच कर आरोप पत्र भी फाइल कर दिया. जानकारी के मुताबिक महिला इटली की रहने वाली है.
हालांकि महिला की कल ही कोर्ट में जमानत हो गई. इस मामले की प्राथमिक जानकारी के मुताबिक महिला शराब के नशे में थी. ये वाकया जिस फ्लाइट का है वो अबु धाबी से मुंबई आई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इकोनॉमी क्लास में बैठी महिला हवाई जहाज में अचानक से जाकर बिजनेस क्लास में बैठ गई. क्रू मेंबर ने जब उसे वहां बैठने से टोका और वापस अपनी सीट पर जाने को कहा तो माहिला मारपीट पर उतर आई थी.
जानकारी के अनुसार, पाओला पेरुशियो नाम की महिला के पास इकोनॉमी क्लास का टिकट था लेकिन उसने बिजनेस क्लास में बैठने की जिद की और जब उसे ऐसा करने से रोका गया तो उसने केबिन क्रू के साथ मारपीट भी की. ऐसा आरोप है कि उसने एक केबिन क्रू को मुक्का मारा और एक अन्य क्रू सदस्य पर थूका. साथ ही महिला पैसेंजर कपड़े उतारकर विमान में चलने लगी. विस्तारा ने एक बयान में कहा कि हम ये पुष्टि करते हैं कि 30 जनवरी 2023 को विस्तारा फ्लाइट यूके 256 ने अबू धाबी से मुंबई के लिए उड़ान भरी, इस फ्लाइट में एक पैसेंजर ने उत्पात मचाया.
जिसके चलते कप्तान ने एक चेतावनी जारी कर पैंसजर को रोकने का निर्णय लिया. विमान पर अन्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पायलट बार-बार घोषणाएं कर रहे थे. एसओपी के अनुसार, जमीन पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को तत्काल कार्रवाई करने के लिए सूचित किया गया था. एसओपी के अनुसार घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है. विस्तारा अपने ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा, सुरक्षा और गरिमा को खतरे में डालने वाले अनियंत्रित व्यवहार के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के साथ दृढ़ है.
ये भी पढ़ें : मौसम ने फिर ली करवट, उत्तर भारत में बारिश से बढ़ी ठिठुरन; इन जगहों पर हुई बर्फबारी..
ये भी पढ़ें : संसद के बजट सत्र की शुरुआत आज, दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में होगा राष्ट्रपति का अभिभाषण