मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी, कल भी बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज; महाराष्ट्र में अभी तक 7 की मौत, जानें हर अपडेट

Mumbai Heavy Rain: मुंबई में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से भारी तबाही मची है. आलम यह है कि मुंबई में जगह-जगह सड़कों पर 2-3 फीट तक पानी जमा हो गया है. सड़कें झील जैसी लग रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Heavy Rainfall in Mumbai: मूसलाधार बारिश ने थाम दी मुंबई की रफ्तार.
मुंबई:

Mumbai Weather Forecast: बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से मुंबई पानी-पानी हो गया है. सोमवार को लगातार तीसरे दिन हुई भारी बारिश के बाद मायानगरी के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया. भारी बारिश के बाद विभिन्न इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया. अंधेरी सबवे, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स जैसे कुछ निचले इलाकों में कहीं-कहीं पानी जमा हो गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. अधिकारियों और यात्रियों के अनुसार, महानगर की जीवन रेखा मानी जाने वाली उपनगरीय रेल सेवाएं आठ से 10 मिनट के विलंब से चल रही हैं और किसी भी सेवा को स्थगित नहीं किया गया है.

मुंबई में कल भी बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज

IMD ने मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को मुंबई महानगर (मुंबई शहर और उपनगरों) में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी रेड अलर्ट जारी की है. इस कारण मुंबई महानगर क्षेत्र (मुंबई शहर और उपनगरों) की सभी सरकारी, निजी और नगर निगम से जुड़ी स्कूलों व कॉलेजों में 19 अगस्त मंगलवार को भी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.

भारी बारिश से उपजी स्थिति की सीएम ने की समीक्षा

दूसरी ओर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भारी वर्षा से उपजी स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने सभी विभागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें भाग लिया. मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी निर्देश दिया कि आश्रय केंद्रों में रह रहे नागरिकों को भोजन, स्वच्छ पानी, कपड़े आदि प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराए जाएँ.

कंट्रोल रूम में बारिश से स्थिति का जायजा लेते सीएम देवेंद्र फडणवीस.

17-21 तक भारी बारिश की चेतावनी

रत्नागिरी, रायगढ़, हिंगोली में अधिक वर्षा हुई है. मौसम विभाग ने 17 से 21 अगस्त तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. इसलिए, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भविष्य में भी सतर्क रहने के आदेश दिए हैं. अब तक विभिन्न घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. कोंकण में कुछ नदियाँ खतरे के निशान को पार कर गई हैं. जलगाँव में नुकसान अधिक है.

संभाजीनगर संभाग में 800 गांव प्रभावित

मुखेड़ में स्थिति अब नियंत्रण में है. विष्णुपुरी पर ध्यान देने को कहा गया है. छत्रपति संभाजीनगर संभाग में 800 गाँव प्रभावित हैं. दक्षिण गढ़चिरौली में जिला प्रशासन स्थिति पर नज़र रख रहा है. अकोला, चांदूर रेलवे, मेहकर, वाशिम में स्थिति अब सामान्य हो रही है. विदर्भ में 2 लाख हेक्टेयर भूमि को नुकसान का प्रारंभिक अनुमान है.

मुंबई की पटरियों पर इस तरह पानी भरा है. कई जगह सड़कों पर कमर तक पानी है.

मुंबई में सुबह 8 घंटों में 170 मिमी बारिश

मुंबई में आज सुबह से 8 घंटों में 170 मिमी बारिश हुई है. 14 जगहों पर पानी जमा हो गया है, लेकिन केवल 2 जगहों पर यातायात प्रभावित हुआ है. रेलवे और अन्य यातायात सुचारू रूप से चल रहा है. मेट्रो यातायात भी सुचारू है. मुंबई में अगले 10 से 12 घंटे महत्वपूर्ण हैं.

Advertisement

IMD का रेड अलर्ट, आज भी बंद थे स्कूल-कॉलेज

आईएमडी ने अपने ताजा बुलेटिन में मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों में अगले दो दिनों के लिए ‘रेड अलर्ट' जारी किया है. IMD ने सोमवार के लिए भी मुंबई और आसपास के इलाकों में कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट' जारी किया, जिसके बाद महानगर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

निचले इलाकों की पटरियों पर जमा पानी

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने भी लोगों से अपील की है कि वे केवल आवश्यक कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकलें. अधिकारियों के अनुसार, हार्बर लाइन के कुछ निचले इलाकों में पटरियों पर पानी भरने और कुर्ला तथा तिलक नगर स्टेशन के बीच पटरियां बदलने वाले ‘पॉइंट' के खराब होने के कारण मध्य रेलवे मार्ग पर उपनगरीय सेवाएं प्रभावित हुईं.

Advertisement
वाहन चालकों के अनुसार शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के कारण दृश्यता कम होने से वाहनों की गति धीमी पड़ गई.

सांताक्रूज में 99 मिलीमीटर बारिश

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में उपनगरीय सांताक्रूज वेधशाला में 99 मिलीमीटर, कोलाबा तटीय वेधशाला में 38 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. सोमवार को मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की सूचना है, जिससे यातायात की रफ्तार धीमी हो गई है.

हवाई उड़ानों पर भी पड़ा असर

अकासा एयर और इंडिगो जैसी विमानन कंपनियों ने यात्रियों के लिए परामर्श जारी किया है कि मुंबई हवाई अड्डे तक जाने वाले कुछ मार्गों पर यातायात जाम की स्थिति को देखते हुए वे अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें. जलभराव के कारण, अंधेरी सबवे की दोनों लेन वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गईं. मुंबई यातायात पुलिस ने बताया कि यातायात ठाकरे ब्रिज और गोखले ब्रिज से होकर निकाला जा रहा है.

Advertisement

वकोलो ब्रिज, हयात जंक्शन और खर सबवे के पास भारी जलजमाव

पुलिस ने बताया कि वकोला ब्रिज, हयात जंक्शन और खर सबवे के पास जलभराव की सूचना है जिसके कारण वाहन धीमी गति से चल रहे हैं. मुंबई में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में दूसरी पाली (दोपहर 12 बजे के बाद) में अवकाश घोषित कर दिया.

18 अगस्त को दूसरी पाली में स्कूल में अवकाश घोषित

बीएमसी ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘सुबह से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए और विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए, नगर आयुक्त और प्रशासक भूषण गगरानी ने मुंबई के सभी स्कूलों और कॉलेजों में सोमवार 18 अगस्त को दूसरी पाली यानी दोपहर 12 बजे के बाद अवकाश घोषित कर दिया.''

Advertisement

अकासा एयर ने यात्रियों से ज्यादा समय लेकर निकलने को कहा

अकासा एयर ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मुंबई, बेंगलुरु, गोवा और पुणे के कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे तक जाने वाली सड़कों पर यातायात धीमा है और जाम की स्थिति है. अपने सफर को आसान बनाने के लिए, कृपया अपनी उड़ान के खातिर समय से पहले हवाई अड्डे पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें.'' इंडिगो ने कहा कि हवाई अड्डे पर उसके कर्मचारी यात्रियों की मदद करेंगे.

मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण हुए हादसों में 6 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके में भारी बारिश के कारण हुए हादसों में 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. बड़े पैमाने जानवरों को भी नुकसान पहुंचा है. कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बनने की संभावना को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है. विभागीय आयुक्त जितेंद्र पापलकर के अनुसार, बीड, नांदेड़ और लातूर जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है.

अब तक हुई बारिश में कुल छह लोगों की जान चली गई है. इसमें बीड जिले में 2, नादेड़ में 3 और हिंगोली जिले में 1 व्यक्ति की मौत हुई है.

बीड, नांदेड़ में NDRF टीम की तैनाती

बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिन इलाकों में मूसलधार बारिश जारी है, वहां की स्कूलों को छुट्टी देने के निर्देश जारी किए गए हैं. बीड जिले में NDRF की एक टीम, नांदेड़ में SDRF की दो टीमें और सेना की टीम तैनात की गई है. पुणे से 20 जवानों की विशेष टीम नांदेड़ भेजी गई है. मराठवाड़ा की स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने विभागीय आयुक्तों के साथ बैठक की है.

मुंबई में पालक मंत्री ने की इमरजेंसी बैठक

मुंबई के पालक मंत्री आशीष शेलार ने मुंबई नगर निगम मुख्यालय में आपातकालीन प्रबंधन की समीक्षा की. मुंबई उपनगरीय क्षेत्र के पालक मंत्री आशीष शेलार ने आज बताया कि मुंबई में जारी भारी बारिश के कारण नागरिकों को होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए सभी आपातकालीन प्रणालियाँ तैयार हैं.

एजेंसियों को दिए जरूरी निर्देश

मुंबई में जारी भारी बारिश के मद्देनजर, मुंबई के पलक मंत्री आशीष शेलार ने आज मुंबई नगर निगम मुख्यालय में आपातकालीन प्रबंधन की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित एजेंसियों को उचित निर्देश दिए गए हैं और उन्होंने नागरिकों से भी बिना घबराए प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें - मुंबई फिर पानी-पानी, सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम, राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
IIT Kharagpur में Gautam Adani ने कहा- 'हमें हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना है' | Atmanirbhar Bharat