पालतू रॉटविलर कुत्ते ने 12 साल पहले शख्स को काटा था, कोर्ट ने मालिक को अब सुनाई सजा

अदालत ने कुत्ते के मालिक साइरस पर्सी होरमुसजी (44) को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 289 (पशु के संदर्भ में लापरवाही) और 337 (जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत दोषी पाया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए एक व्यक्ति को 3 महीने की जेल की सजा सुनाई है.
मुंबई:

मुंबई की एक अदालत ने पालतू कुत्ते के काटने के 12 साल पुराने मामले में अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए एक व्यक्ति को तीन महीने की जेल की सजा सुनाई है. अदालत ने कहा कि यदि इस तरह के आक्रामक कुत्ते के साथ बाहर जाते समय उचित सावधानी नहीं बरती जाती है, तो यह ‘‘निश्चित रूप से लोगों के लिए खतरनाक हो सकता'' है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गिरगांव अदालत, एन ए पटेल ने तीन जनवरी को सुनाये आदेश में कहा कि इस तरह के मामलों में जहां लोगों की सुरक्षा का सवाल हो, ‘‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं है''.

अदालत ने कुत्ते के मालिक साइरस पर्सी होरमुसजी (44) को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 289 (पशु के संदर्भ में लापरवाही) और 337 (जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत दोषी पाया. होरमुसजी के रोटवाइलर नस्ल के पालतू कुत्ते ने एक व्यक्ति को काट लिया था. रविवार को आदेश की विस्तृत जानकारी उपलब्ध हुई. घटना मई 2010 में उस समय हुई जब मुंबई के नेपीन सी रोड में अपनी कार के पास खड़े होरमुसजी की कर्सी ईरानी से संपत्ति विवाद को लेकर लड़ाई हो रही थी.

होरमुसजी का कुत्ता उस समय कार में था और वाहन से बाहर आने की कोशिश कर रहा था. अभियोजन पक्ष ने बताया कि कार का दरवाजा नहीं खोलने का अनुरोध करने के बावजूद आरोपी (होरमुसजी) ने वाहन का दरवाजा खोल दिया जिससे कुत्ता बाहर आ गया और उसने ईरानी पर हमला कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : कर्नाटक के कलबुर्गी में बदमाश का आतंक, सरेआम लहरा रहा था चाकू, पुलिस ने गोली मारकर किया गिरफ्तार

Advertisement

ये भी पढ़ें : ताजमहल का दीदार करते ही परवेज़ मुशर्रफ़ ने सबसे पहले पूछा था ये सवाल...

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral