- महाराष्ट्र के वसई में एक युवक पर ऑनलाइन गेम के लिए पैसे न देने पर सौतेली मां की हत्या करने का आरोप लगा है.
- वसई के पेरियार अपार्टमेंट में रहने वाली 61 वर्षीय अर्शिया खुसरो की सौतेले बेटे इमरान खुसरो ने हत्या कर दी.
- रविवार को नौकरानी ने घर में खून के धब्बे देखे और मामले की जानकारी सीधे पालघर पुलिस कमिश्नर तक पहुंची.
महाराष्ट्र के वसई में एक युवक पर ऑनलाइन गेम के लिए पैसे न देने पर अपनी सौतेली मां की बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है. आरोप के मुताबिक इस कृत्य में उसके पिता ने भी साथ दिया. अपराध छिपाने के लिए आरोपी बेटे ने पिता के साथ मिलकर शव को भी दफना दिया. वसई पश्चिम के बभोला इलाके में पेरियार अपार्टमेंट में रहने वाली 61 वर्षीय अर्शिया खुसरो की उनके सौतेले बेटे इमरान खुसरो (32) ने हत्या कर दी.
1.80 लाख रुपये के मारा मां को
इमरान एक ऑनलाइन गेम का आदी था और उसे इस गेम के लिए 1.80 लाख रुपये की जरूरत थी. इसके लिए उसने अपनी सौतेली मां से पैसे मांगे. लेकिन जब उसने मना कर दिया, तो गुस्से में इमरान ने उसे लात-घूंसों से पीटा और सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी इमरान ने यह बात अपने पिता आमिर खुसरो को बताई. दोनों ने मिलकर हत्या को छिपाने के लिए एक निजी डॉक्टर से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और शनिवार शाम को धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ अर्शिया का गुपचुप अंतिम संस्कार कर दिया गया.
कैसे खुला राज
लेकिन रविवार को एक नौकरानी ने घर में खून के धब्बे देखे और शक जताया. इस मामले की जानकारी सीधे पालघर पुलिस कमिश्नर निकेत कौशिक तक पहुंची. उनके आदेश पर क्राइम ब्रांच-2 की एक टीम ने तुरंत जांच शुरू कर दी. 24 घंटे के भीतर ही इस घोटाले का पर्दाफाश हो गया और इमरान और आमिर खुसरो दोनों को अपराध में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.