महाराष्ट्र के वसई में एक युवक पर ऑनलाइन गेम के लिए पैसे न देने पर सौतेली मां की हत्या करने का आरोप लगा है. वसई के पेरियार अपार्टमेंट में रहने वाली 61 वर्षीय अर्शिया खुसरो की सौतेले बेटे इमरान खुसरो ने हत्या कर दी. रविवार को नौकरानी ने घर में खून के धब्बे देखे और मामले की जानकारी सीधे पालघर पुलिस कमिश्नर तक पहुंची.