पन्ना टाइगर रिजर्व में चार शावकों के साथ बाघिन पर्यटकों के पास घूमती रही, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में दिख रहा है कि जूड़ी नाला और पुलिया के पास दोनों ओर पर्यटको के वाहन हैं और बीच में बाघिन और उसके चार नन्हे शावक अठखेलियां कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पर्यटकों के काफी नजदीक तक पहुंची.
भोपाल:

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन के साथ चार शावकों का वीडियो वायरल हो गया है. यह वीडियो पर्यटकों ने काफी पास से बनाया है. मध्यप्रदेश का पन्ना टाइगर रिजर्व हमेशा बाघों को लेकर विवादों में रहा है, पर जंगल में पर्यटकों द्वारा बनाया गया एक अच्छा वीडियो निकलकर सामने आया है. उसमें एक सुखद तस्वीर है जिसमें एक बाघिन अपने चार शावकों के साथ पर्यटकों के मध्य देखी गई है. 

पन्ना टाइगर रिजर्व में जूड़ी नाला और पुलिया के पास दोनों ओर पर्यटको के वाहन हैं और बीच में बाघिन और उसके चार नन्हे शावक अठखेलियां कर रहे हैं.

पर्यटकों का बनाया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वाइल्डलाइफ प्रेमी ही नहीं हर कोई इस वीडियो को पसंद कर रहा है. इस वायरल वीडियो की चर्चा अब पूरे देश में होने लगी है. कुछ ही घंटों में इस वीडियो को बहुत से लोगों ने देखा. चार शावक अपनी मां के साथ जंगल में स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं. 

साल 2009 में पन्ना बाघ विहीन हो गया था. यहां टाइगर बाहर से लाकर बसाए गए हैं. इनकी संख्या बढ़ी है. लेकिन दूसरी ओर बीते दो माह में यहां तीन बाघों का शिकार भी हुआ है.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद
Topics mentioned in this article