इंदौर: वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपियों को दबोचा

दिलीप को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिनदहाड़े हुई इस हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. डीसीपी आदित्य मिश्रा ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी करण और कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हत्या के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश/इंदौर: पिछले दिनों दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में आयुष नामक युवक पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. दिनदहाड़े हुई इस हत्या का वीडियो भी सामने आया था.

इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के पास आयुष नामक युवक पर चाकू से दिनदहाड़े हमला कर दिया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. बताया जा रहा था कि मृतक आयुष का करण से पुराना विवाद था, जिस पर समझौते को लेकर हो रही थी. लेकिन इसी बातचीत के दौरान कार्तिक और करण ने मृतक आयुष और उसके साथी दिलीप पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें आयुष की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं, दिलीप को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिनदहाड़े हुई इस हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. डीसीपी आदित्य मिश्रा ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी करण और कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Khaas Ye Aam Festival: 300 तरह के आम एक ही छत के नीचे! Delhi के इस मेले ने सबको किया हैरान