छत्तीसगढ़ में धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी भी उतरेंगे मैदान में

छत्तीसगढ़ के हर संभाग में पीएम मोदी की एक रैली होगी. बीजेपी की कोशिश है कि पीएम की रैलियों से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के हर संभाग में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
नई दिल्ली:

Chhattisgarh Assembly Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) छत्तीसगढ़ में धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे. छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की कम से कम पांच चुनावी रैलियां होंगी. उनकी प्रदेश के हर संभाग में एक रैली होगी. बीजेपी (BJP) की कोशिश है कि पीएम की रैलियों से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाए.

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए किसी को चेहरा नहीं बनाया है. पार्टी पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में पार्टी की रणनीति है कि पीएम मोदी की ज्यादा से ज्यादा रैलियां आयोजित हों. बाद में ज़रूरत पड़ने पर पांच से अधिक रैलियां भी हो सकती हैं.

बीजेपी नेताओं के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद सबसे अधिक मांग यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की है. योगी भी छत्तीसगढ़ में जमकर प्रचार करेंगे. 

बीजेपी मध्यप्रदेश की ही तरह छत्तीसगढ़ में भी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनाव मैदान में उतार रही है. सूत्रों के अनुसार जिन सांसदों को चुनाव लड़ना है उन्हें इस बारे में बता दिया गया है. हालांकि अभी उम्मीदवारों की दूसरी सूची आना बाकी है.

यह भी पढ़ें -

क्या होगा BJP की त्रिमूर्ति का : आखिर राजस्थान, MP और छत्तीसगढ़ चुनावी मैदान में बिना CM फेस के क्यों?

MP में BJP ने 3 केंद्रीय मंत्री, 4 सांसदों को दिया टिकट; छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी अपनाएगी ये फॉर्मूला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 100 Headlines: Uttarkashi Cloudburst | US Tariff on India | Rahul Gandhi on EC | Huma Qureshi