MP: बीजेपी नेता रंजना बघेल के यूक्रेन में फंसे छात्र से बातचीत के कथित वीडियो पर सियासत

वैसे पत्रकार हरिओम भी कह रहे हैं कि कॉल गफलत में लगा और उन्‍हें आवाज भी नहीं सुनाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
रंजना बघेल का कहना है, कांग्रेस आईटी सेल ने गलत वीडियो वायरल किया है.
भोपाल:

Russia Ukraine Crisis: हज़ारों भारतीय छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं और उनके परिजन इस फिक्र में हैं कि वो सुरक्षित लौट आएं, इन सबके बीच ये मुद्दा चुनावों तक पहुंच गया है सत्तारूढ़ पार्टी के नेता अभी से 'ऑपरेशन गंगा' की प्रशंसा करने में लगे है. इसके बीच मध्य प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री और धार जिले की बीजेपी नेता रंजना बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक वीडियो कॉल करती दिख रही है और किसी को आश्वासन दे रही हैं कि उसे जल्द ही यूक्रेन से घर लाया जाएगा, लेकिन कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि असल में दूसरे छोर पर जिस शख्स को बघेल धन्यवाद दे रही थीं वो धार जिले के गंधवानी में एक पुलिस स्टेशन का थाना प्रभारी था और यह वीडियो कॉल एक स्थानीय पत्रकार हरिओम मालवीय के टेलीफोन पर किया गया था.

38 सेकेंड के वायरल वीडियो में बघेल कहते सुनी जा सकती हैं -नमस्ते मैं पूर्व मंत्री हूं मध्यप्रदेश से आपका बहुत बहुत धन्यवाद आप बच्चों का ध्यान रख रहे हो, चिंता मत करना आ जाओगे आप लोग सब. विपक्ष का कहना है कि बघेल यूक्रेन में फंसे छात्र नहीं बल्कि एक स्थानीय पत्रकार और थानेदार से बतिया रही थीं, रंजना बघेल सफाई में कह रही हैं, 'कांग्रेस आईटी सेल ने गलत वीडियो वायरल किया है. जिस शख्स ने ये वीडियो वायरल किया है वो गंधवानी का आईटी सेल का कांग्रेस का पदाधिकारी है,अवैध धंधा करता है. पता नहीं, वीडियो किसने डाली? वीडियो मैं हरिओम चोयल से बात कर रही थी उन्होंने बोला दीदी ये सैनिक रक्षा कर रहे हैं फोन कट गया, फिर कहीं और वीडियो कॉल हो गया मुझे बिल्कुल ध्यान नहीं रहा मैंने वीडियो वायरल नहीं किया.'
     
बघेल की बात गंधवानी के पत्रकार हरिओम और मनावर के थानेदार नीरज बिरथरे से हुई, कांग्रेस को चुटकी लेने का मौका मिला है, कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा, 'बड़े शर्म की बात है इस पर बीजेपी राजनीति कर रही है, पूर्व मंत्री रंजना बघेल जिस व्यक्ति से बात कर रही हैं वो वहां का स्थानीय पत्रकार हैं जिस व्यक्ति को धन्यवाद दे रही हैं वो मनावर में पदस्थ पुलिसकर्मी है किस तरह जनता को मूर्ख बना रहे हैं पत्रकार को यूक्रेन का बच्चा बता रहे हैं, टीआई को वहां तैनात सुरक्षाकर्मी. इस प्रकार का झूठ फैलाना बीजेपी का काम है झूठी राजनीति बीजेपी करती है ये इनकी सच्चाई है.'
    
हालांकि हरिओम भी कह रहे हैं कि गफलत में कॉल लगा उन्हें आवाज़ भी सुनाई नहीं दी, गंधवानी के स्थानीय पत्रकार हरिओम मालवीय ने कहा वीडियो में दीदी बोल रही थीं लेकिन हमें कोई आवाज़ नहीं आ रही थी उन्होंने हरिओम चोयल को ही फोन लगाया था लेकिन हरिओम मालवीय को कॉल लग गया किसी ने वीडियो वायरल कर दिया, हरिओम चोयल के अंकल ने दीदी को नंबर दिया था सिंधिया जी से बात भी हुई इसमें दीदी की गलती नहीं है. बहरहाल इससे पहले गृहमंत्री ने जिन दो बच्चों शुचि और शिवानी से सोमवार को वीडियो कॉल पर बात की थी वो यूक्रेन की सीमा पार कर चुके हैं. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक मध्यप्रदेश के 454 छात्र यूक्रेन में फंसे हैं जिसमें से 225 देश लौट चुके हैं. पुलिस-प्रशासन बाकी परिजनों के संपर्क में है.

- ये भी पढ़ें -

* अशनीर ग्रोवर अब कर्मचारी, निदेशक, संस्थापक नहीं, उनका परिवार गड़बड़ियों में था शामिल, BharatPe का आरोप
* 31 फ्लाइट्स 8 मार्च तक 6300 से अधिक भारतीयों को यूक्रेन से लाएंगी भारत : रिपोर्ट
* शार्प शूटरों और दिल्ली पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बाहरी उत्तरी जिला

Advertisement

VIDEO: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच अर्थव्यवस्था पर असर, लोगों को जरूरी सामान की हो रही किल्लत

Advertisement

>

Featured Video Of The Day
Obesity पर AIIMS की नई रिपोर्ट, दो स्टेज में बांटा गया मोटापा | AIIMS Report | Health