एमपी : बोनट में छुपाकर ले जा रहे थे 1.74 करोड़ रुपए, रास्ते में गाड़ी में लगी आग और फिर...

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतिकात्मक तस्वीर.
भोपाल:

मध्यप्रदेश के सिवनी में नोटों से भरी गाड़ी पकड़ी गई. सिवनी से 20 किलोमीटर दूर गोपालगंज बैजनाथ फैक्ट्री के सामने रविवार रात एक इनोवा कार में आग लग गई. बम्हनी गांव के पास आग बुझाने के लिए जैसे ही आरोपियों ने बोनट खोलकर नोटों के बंडल बाहर निकाले तो 500-500 रुपये के अधजले नोट तेज हवा के साथ बिखर गए और उड़ने लगे. ये देखकर गांववालों ने पुलिस को सूचना दे दी. तब तक लगभग डेढ़ लाख रुपये जल चुके थे.

कुरई थाने पर इस गाड़ी को रोका गया और तलाशी ली गई, जिसमें से एक करोड़ 74 लाख रुपए बरामद हुए. वही तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया. दरअसल, पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने इन्हें बोनट में छुपाने की जुगत भिड़ाई थी, लेकिन संभवत: शार्ट सर्किट या इंजन गर्म होने से कुछ नोट जल गए.

बता दें, हालही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हादसे का शिकार हुई एक गाड़ी की खबर और आई थी. हुआ कुछ यूं था कि मंदिर हसौद इलाके में हाइवे पर मछलियों से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट गई थी. इस हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन लोगों ने आपदा (हादसे) में लूट का अवसर ढूंढ लिया. हादसे के बाद जैसे-तैसे ड्राइवर ने खुद को पिकअप वैन से बाहर निकाल लिया लेकिन, तब तक रास्ते पर बिखरी मछलियां उठा-उठाकर लोग भागने लगे. 

घटना की जानकारी मिलते ही जब पुलिस आई तो लोगों को मछली लूटने से रोका गया. हादसा मुख्य सड़क पर हुआ था, इसलिए करीब 1 घंटे तक सड़क पर यातायात भी बाधित रहा. कुछ स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को सीधा किया गया, फिर मछलियों वापस गाड़ी में डाला गया और रायपुर भेज दिया गया. 

Featured Video Of The Day
Etawah Murder Case Update: घर के 4 लोगों की हत्या करने वाले शख्स के प्लानिंग का खुलासा
Topics mentioned in this article