VIDEO: 'तालिबान के पास चले जाओ, अफगानिस्‍तान में पेट्रोल सस्‍ता है' - पत्रकार से बोले बीजेपी नेता

बीजेपी नेता रामरतन पायल ने पेट्रो उत्‍पादों की बढ़ती कीमतों को लेकर सवाल पूछने के लिए इस पत्रकार को आड़े हाथ लिया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मध्‍य प्रदेश के बीजेपी नेता रामरतन पायल अपनी टिप्‍पणी को लेकर विवादों में घिर गए हैं
भोपाल:

Madhya Pradesh: मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बीजेपी नेता ने ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर सवाल पूछे जाने के बाद एक पत्रकार को 'तालिबान के शासन वाले अफगानिस्‍तान (Taliban-ruled Afghanistan)' जाने की बात कहकर विवाद को जन्‍म दे दिया है. MP में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कटनी जिलाध्‍यक्ष रामरतन पायल (Ramratan Payal) ने, ऐसे समय जब कोरोनावायरस की तीसरी लहर आने की आशंका है. रामरतन पायल ने पेट्रो उत्‍पादों की बढ़ती कीमतों को लेकर सवाल पूछने के लिए इस पत्रकार को आड़े हाथ लिया. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में पायल को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'तालिबान के पास चले जाओ. अफगानिस्‍तान में पेट्रोल ₹50/लिटर बेचा जा रहा है. जाओ और वहां पेट्रोल भरवाओ जहां ईंधन भरवाने के लिए कोई नहीं है. कम से कम यहां (भारत में) हम सुरक्षित तो हैं.'

महाकाल मंदिर में दर्शन को पहुंचे BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय, पुजारियों को रोका गया तो हुआ हंगामा

बीजेपी नेता रामरतन पायल समर्थकों से घिरे नजर आ रहे हैं, इन सभी ने मास्‍क नहीं पहन रखा है. उन्‍होंने बातचीत के दौरान लोगों के कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने को लेकर भी 'लेक्‍चर' दिया. उनहोंने इस पत्रकार से कहा, 'आप प्रतिष्ठित जर्नलिस्‍ट हैं. क्‍या आपने महसूस किया कि देश में किस तरह के हालत हैं? नरेंद्र मोदी जी किस तरह हालात को संभाल रहे हैं. वे अभी भी 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहे हैं.' उन्‍होंने यह टिप्‍पणी बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान की.

Advertisement

दबंगों ने कारोबारी को पीटा, जूता माथे पर लगाने और थूक चाटने को किया विवश, वीडियो वायरल

पायल ऐसे पहले जैसा नहीं हैं जिन्‍होंने पार्टी के शासन की आलोचना करने वालों को अफगानिस्‍तान जाने की सलाह दी है. कुछ दिन पहले बिहार के बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा था कि जो भारत में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं वे 'युद्धग्रस्‍त देश पाकिस्‍तान' जा सकते हैं. ठाकुर ने कहा था, 'जिन लोगों को भारत में डर लगता है, वो अफगानिस्तान चले जाएं. वहां पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है.' ठाकुर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि अफगानिस्तान के हालात से भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन जिन लोगों को भारत में डर लग रहा है, वो अफगानिस्तान चले जाएं.' उन्‍होंने कहा कि वहां जाकर उन्‍हें भारत की खूबियों के बारे में पता चलेगा. जंगल में भी कानून होता है लेकिन वहां (अफगानिस्‍तान) किस तरह का कानून हो गया है. जहां न तो महिलाओं को अधिकार है, लोगों के बीच अफरातफरी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस
Topics mentioned in this article