मध्यप्रदेश: जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे

खंडवा में ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें जमकर लाठी-डंडे चलाए गए. इस झड़प में 4 लोग घायल भी हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे
खंडवा:

मध्यप्रदेश के खंडवा में ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प होने का मामला सामने आया है. इस विवाद में 4 लोग घायल हुए है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से बयान के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है. ये मामला तब सामने आया जब जमीन विवाद के चलते झड़प का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो पक्ष ज़मीन के कब्ज़े को लेकर एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसा रहे थे. 


ये है मामला

ये घटना खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र के अमलपुरा गांव की है. जानकारी के अनुसार, एसडीएम ने एक कोटवार को हटाकर दूसरे को प्रभार दे दिया. जब वो कब्जे के लिए पहुंचा तो विवाद की स्थिति बन गई. जिसमें लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए. इस विवाद में महिलाएं भी शामिल हो गईं. विवाद में 4 लोग घायल हुए हैं. विवाद के बाद दोनों ही पक्षों को पुलिस थाने ले आई. वहीं अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है. बता दें कि विवादित मामले में एक पक्ष से संजय रावत और उनका भाई अजय रावत है और दूसरे पक्ष से लोकेश और मुकेश का परिवार है.

छत्तीसगढ़: हाथियों के आतंक से मरवाही वन मंडल में दहशत, अब तक दो लोगों की जा चुकी है जान

वहीं, पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान लेने के बाद जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. खंडवा हेडक्वॉर्टर डीएसपी अनिल चौहान ने बताया कि “वायरल वीडियो हमारे संज्ञान में आया है मैंने इस संबंध में जावर थाने से जानकारी ली है जिसमें पता चला है कि पुराने कोटवार को हटाकर नए कोटवार को पदस्थ किया गया है. जिसके बाद कोठवार की जो जमीन है उसी को लेकर विवाद हुआ है. दोनों पक्षों ने थाने में अपना-अपना दावा पेश किया है. इसमें जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Birmingham में Team India ने रचा इतिहास, Virat Kohli ने Tweet कर दी बधाई