केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल (फाइल फोटो).
भोपाल:
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के 32 वर्षीय भतीजे मोनू पटेल की रविवार को मौत हो गई. उनकी जब मृत्यु हुई तब वे सो रहे थे. कथित तौर पर मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज तड़के अपने आवास पर दिल का दौरा पड़ने से मोनू पटेल का निधन हो गया.
मोनू पटेल केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के भाई जालम सिंह पटेल के पुत्र थे. जालम सिंह पटेल राज्य के पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक हैं. वे नरसिंहपुर जिले के मूल निवासी हैं.
Featured Video Of The Day
Rakshabandhan पर Tejashwi Yadav की बहनों से 'Extra राखी' की अपील, Bihar Election की सियासी चाल?