"खाद संकट ही मामू गैंग को कमाई का मौका..." : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार को दिया ताना

आने वाले दिनों में खाद की दिक्कत और बढ़ सकती है. क्योंकि ज्यादातर सहकारी संस्थाओं में खाद नहीं है, वह भी ऐसे समय जब रबी की फसल में गेहूं, चना, मसूर, सरसों की बुवाई होना है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
खाद की कमी को लेकर दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह सरकार पर निशाना साधा
नई दिल्‍ली:

Madhya Pradesh: देश के ज्‍यादातर राज्‍य इस समय खाद के संकट का सामना कर रहे हैं. इस कारण देश के 'अन्‍नदाता' दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर हैं. मध्‍य प्रदेश राज्‍य में तो कथित तौर पर खाद की कमी के चलते अशोक नगर के पिपरोल में एक किसान के आत्‍महत्‍या  करने की खबर पिछले दिनों मीडिया की सुर्खियों में थी. अधिकारियों का कहना है कि व्यवस्था की जा रही है. लेकिन हकीकत में मध्यप्रदेश में डीएपी की किल्लत को कम समय में दूर करना टेढ़ी खीर सा लगता है. आने वाले दिनों में दिक्कत और बढ़ सकती है. क्योंकि ज्यादातर सहकारी संस्थाओं में खाद नहीं है, वह भी ऐसे समय जब रबी की फसल में गेहूं, चना, मसूर, सरसों की बुवाई होना है. मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya singh)ने इस मामले में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)और उनकी सरकार पर निशाना साधा है. 

बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी : नवाब मलिक ने इशारों-इशारों में ट्वीट से किया वार

दिग्विजय ने बुधवार को एक ट्वीट में लिखा, 'खाद संकट (Fertilizers crisis)ही मामू गेंग को कमाई का अवसर देता है. केंद्रीय कृषि मंत्री जी खाद संकट को दूर करें, नहीं तो मामू सारा दोष आपके मत्थे डाल देगा.' ट्वीट के साथ में एक खबर की शेयर की गई है जिसमें इस बात का जिक्र है कि नवंबर माह में खाद का संकट और बढ़ सकता है क्‍योंकि मांग की तुलना में खाद की सप्‍लाई 50 फीसदी ही है.'दिग्‍गी राजा' के नाम से लोकप्रिय शिवराज ने हालांकि अपने ट्वीट में सीधे शिवराज सिंह चौहान के नाम का जिक्र नहीं किया है लेकिन हर कोई जानता है कि शिवराज राज्‍य में 'मामा' के नाम से पहचाने जाते हैं. वे खुद को प्रदेश की महिलाओं के भाई के तौर पर पेश करते रहे हैं.  मध्‍य  प्रदेश में खाद का संकट इस कदर है कि पिछले माह इसकी मांग को लेकर किसानों ने सागर जिले के बीना में ट्रेन रोक दी, बंडा में कानपुर हाईवे जाम कर दिया और प्रदर्शन किया. यह हालत इसलिए है क्योंकि राज्य की 3400 सहकारी संस्थाओं में खाद नहीं के बराबर है. इस महीने केंद्र से 12 रैक यूरिया, 5 रैक डीएपी और 10 रैक एनपीके मिलना हैं. 

मध्‍य प्रदेश के अलावा यूपी में भी खाद की कमी की खबरें मिली हैं. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी इसे लेकर मुखर हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में उर्वरक की कमी को लेकर सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि अपने खिलाफ बढ़ते जनाक्रोश के चलते सत्ता में वापसी की सम्भावनाएं खत्म होते देख सरकार ने किसानों को पूरी तरह हाशिये पर रख दिया है. अखिलेश ने यहां एक बयान में कहा, ''भाजपा सरकार की संवेदनहीनता की हद है कि खाद के लिए किसान घंटों नहीं, कई-कई दिन लाइन लगाने को मजबूर हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही है. प्रदेश के तमाम जनपदों में खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है पर सरकार कान में तेल डाले बैठी है.''  

Advertisement
DAP खाद की कमी से जूझते किसान, घंटों कतार में खड़े होने की मजबूरी

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध