मध्य प्रदेश के बैतूल से छिंदवाड़ा जाने वाली इंदौर-भोपाल मेमो एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसके 2 डिब्बे जलकर पूरी तरह खाक हो गए. जबकि तीसरी बोगी भी काफी हद तक खाक हो गई है. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, क्योंकि आउटर पर खड़ी होने के कारण ट्रेन खाली थी. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ट्रेन आउटर पर होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी वहां पहुंचने में देर लग गई. आनन-फानन में पहले इंजन के साथ तीन डिब्बों को हटाया गया इसके बाद अन्य डिब्बों को भी अलग किया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
पैसेंजर ट्रेन बैतूल से शाम चार बजे छिंदवाड़ा के लिए रवाना होती है. इसी वजह से उसमें कोई यात्री सवार नहीं था. आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन रेलवे ट्रैक तक पहुंच नहीं पाईं. प्रत्यक्षदर्शी सचिन जैन ने बताया कि तीसरे डिब्बे को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. आसपास के खेतों से पाइप बिछाकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-
जूते के चक्कर में शख्स ने खतरे में डाली अपनी जान, VIDEO देख कांप उठेगी रूह
महाराष्ट्र : नासिक में शालीमार ट्रेन के कोच में अचानक लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
Viral Video : पुल से गुज़रती ट्रेन में लगी आग, नीचे बहती नदी में कूदी महिला