मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने महाकालेश्वर मंदिर जाकर लिया महाकाल का आशीर्वाद

उज्जैन मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम जब भी उज्जैन आते हैं तो भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

उज्जैन: उज्जैन 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में सावन के महीने में लोग दूर-दूर से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए यहां पहुंचते हैं. ऐसे में रविवार को प्रातः काल सुबह होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम अपनी पत्नी के साथ पहुंचे.

MP: "विवादित ट्वीट मामले में दिग्विजय सिंह की हो गिरफ्तारी", भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा

यहां उन्होंने नंदीहाल में बैठकर भगवान महाकाल की भस्म आरती का आनंद लिया और जब भस्म आरती समाप्त हुई तो उसके बाद गर्भ ग्रह बंद होने के कारण महाकाल मंदिर के पंडित पुजारियों द्वारा गर्भ ग्रह की चौखट से ही गिरीश गौतम का पूजन अभिषेक संपन्न कराया और महाकाल का मंदिर समिति की ओर से भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया.

MP : शहडोल के मेडिकल कॉलेज में बदइंतजामी, खुले आसमान के नीचे खाना बनाने को मजबूर हैं मरीजों के परिजन

उज्जैन मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम जब भी उज्जैन आते हैं तो भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं. गिरीश गौतम का कहना है कि भगवान महाकाल राजा हैं और राजा से आज्ञा लेकर प्रजा आगे का कार्य करती है. 

सागर : अधिकारियों ने बेच दिया किसानों से MSP पर खरीदा 1842 क्विंटल चना, जांच के बाद हुए गिरफ्तार

उज्जैन मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रात्रि में उज्जैन पहुंचे और यहां सर्किट हाउस में विश्राम कर प्रातः काल सुबह होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित हुए.

Featured Video Of The Day
Pakistan को Expose करने वाले All-Party Delegation पर Asaduddin Owaisi का बड़ा बयान | India Pak News