VIDEO: उज्‍जैन जिले में भारी बारिश के बीच पुलिया से जीप बही, बाल-बाल बचे यात्री

जीप में सवार यात्री जिले के झारड़ा के ही पास पिपलियाधुमा गांव के बताए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

तेज बहाव के कारण चंद सेकंड में ही जीप बह गई

भोपाल:

Madhya Pradesh News: मध्‍य प्रदेश के उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के नारायणा बलौदा खाल गांव में बनी पुलिया से एक जीप बह गई. गनीमत यह रही कि बहने से पहले यात्री जीप से उतरकर दूर खड़े हो गये थे, उन्होंने रस्सी से जीप खींचने की कोशिश भी की लेकिन तेज बहाव में चंद सेकंड में ही जीप बह गई. जानकारी के अनुसार, जीप में सवार यात्री जिले के झारड़ा के ही पास पिपलियाधुमा गांव के बताए जा रहे हैं, सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

बता दें, इस वर्ष मानसून सत्र में अभी तक उज्जैनजिले में औसत 332.9 मिमी वर्षा हो चुकी है. पिछले चौबीस घंटे के दौरान 18 जुलाई की सुबह तक उज्जैन तहसील में 13, घट्टिया में 16, खाचरौद में 10, नागदा में 17, बड़नगर में 7, महिदपुर में 16, झारड़ा में 17, तराना में 23 मिमी एवं माकड़ोन में 24 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. इस प्रकार चौबीस घंटे के दौरान जिले में औसत 15.9 मिमी बारिश हुई है. 

* जब 'राहत' देने का वक्त था, तब हम 'आहत' कर रहे : वरुण गांधी ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल
* MP के धार में पुल की रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में गिरी रोडवेज़ बस, 13 की मौत
* 'सदन में गहन चिंतन, गहन चर्चा हो' : संसद के मॉनसून सत्र से पहले PM नरेंद्र मोदी की अपील

Advertisement

आम आदमी पर महंगाई की मार, आज से जरूरी चीजों पर भी देना होगा जीएसटी

Advertisement
Topics mentioned in this article