मध्यप्रदेश के इंदौर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला से बदमाशों ने सड़क पर फोन छीन लिया. स्नैचर्स द्वारा फोन छीने जाने के दौरान महिला मोबाइल पर बात कर रही थी. अचानक हुए हमले से बचने के प्रयास में वो सड़क पर गिर गई. घटना में महिला घायल हो गई. जानकारी के अनुसार घटना रविवार शाम करीब 4 बजे इंदौर के तुकोगंज इलाके में हाईकोर्ट बिल्डिंग के सामने हुई. महिला को मामूली चोटें आईं है.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला फोन पर किसी से बात करते हुए सड़क पर चल रही है, तभी मोटरसाइकिल पर दो लोग उसके बायीं ओर आते हैं. वो गाड़ी को धीमा कर महिला से फोन छीनने का प्रयास करते हैं. इस दौरान महिला फोन को बचाने का प्रयास करती है लेकिन वो इस दौरान सड़क पर गिर जाती है. झपटमार इस बीच भाग जाते हैं.
अपराध शाखा के अधिकारियों ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर कुछ घंटों के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, "दोनों लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन वो गिर गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें तुकोगंज पुलिस को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
- "हम किसी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेंगे" : भतीजे की बगावत पर बोले शरद पवार
- NCP में बग़ावत : परदे के पीछे की कहानी, शरद पवार को 6 महीने पहले मिल गई थी प्लान की जानकारी