केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में है. ऐसे में बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश में भी आप उम्मीद कर रहे होंगे कि कम से कम प्रधानमंत्री को लेकर कोई शिकायत आए तो सरकार गंभीर होगी. लेकिन मध्य प्रदेश का यह मामला पढ़कर आपको लगेगा कि ये मुगालता ही है. वर्ष 2016 में हजारों लोगों की मौजूदगी में इकबाल मैदान के मंच से प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे गए. इस बारे में शिकायत राज्य के मुखिया, पुलिस, गृह मंत्री सबके पास पहुंची लेकिन आलम ये है कि 6 साल बाद शिकायतकर्ता को बयान के लिए बुलाया गया है. शमशुल हसन बल्ली फिलहाल संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. 2016 में वे समाजवादी पार्टी से जुड़े थे. बुधवार को शमशुल भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में बयान दर्ज कराने पहुंचे. वैसे आपको बता दें कि यह मामला आज का नहीं बल्कि 6 साल पुराना है. वर्ष 2016 में बल्ली ने मौजूदा कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ मंच से प्रधानमंत्री को अपशब्द कहने की शिकायत दर्ज कराई थी, उस वक्त मसूद ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल से जुड़े थे. पुलिस ने 2016 में मिली शिकायत पर 2022 में फाइल झाड़-पोंछकर बल्ली को बयान देने बुलाया है.
बता दें, राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में 2016 में मिल्ली काउंसिल ने जलसा-ए-आम का आयोजन किया, इसमें हजारों की भीड़ जुटी थी. बल्ली की शिकायत थी कि मंच से देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे गए. मसूद अब कांग्रेस से विधायक हैं. इस देरी पर सत्तारूढ़ दल की अपनी दलील है, वहीं अपने नेता के बयान को लेकर विपक्ष की अपनी. बीजेपी के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा, "ये एक प्रशासकीय प्रक्रिया है. कानून अपना काम करेगा और दोषी को दंडित किया जाएगा. समय लगा, केवल इस आधार पर हम ये नहीं कह सकते कि लापरवाही है. कानून को देखना होता है कि निर्दोष चपेटे में न आए और दोषी को सज़ा मिले. कई बार समय लग सकता है. आगे जांच करके कार्रवाई होगी." वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हाफिज़ ने कहा, "मंच पर तो और लोग भी थे लेकिन कांग्रेस के विधायक हैं इसलिये कार्रवाई की जा रही है ताकि जनता की आवाज को दबाया जा सके. 2018 में जनता, बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखा चुकी थी, अगर सरकार बदले की पॉलिसी अपना रहीहै तो जनता उसे फिर बाहर भेजेगी."
* DA में हुई 4 फीसदी की बढ़ोतरी, जानें - किसको कितना मिलेगा फायदा
* दिल्ली आबकारी नीति: गिरफ्तार कारोबारी विजय नायर को CBI कोर्ट में किया गया पेश
"बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकना है"; RJD अध्यक्ष के लिए पर्चा भरने पर बोले लालू