महतारी रैली के साथ BJP ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए किया शंखनाद, कांग्रेस पर बरसीं स्‍मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा कि कोरोना की विपदा की घड़ी में मोदी ने घर-घर अनाज पहुंचा रहे थे और कांग्रेस वाले घर-घर दारू लेकर जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
करीब तीन KM लंबे रोड शो में केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी का जोरदार स्वागत किया गया

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने महतारी हुंकार रैली के साथ छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गांधी चौक से महतारी हुंकार रैली में शामिल हुई. रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. तीन KM लंबे रोड शो में उनका जोरदार स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओ ने फूलों की वर्षा की. स्मृति ईरानी ने रैली के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "अंग्रेजी में A फॉर अमेठी और B फॉर बिलासपुर और C फॉर छत्तीसगढ़ होगा. जो गंगाजल हाथ में धरकर चुनाव में प्रतिज्ञा ले रहे थे, कांग्रेस के उन निर्लज्ज नेताओं को आज बताना होगा कि छत्तीसगढ़ में 6 हजार महिलाओं का बलात्कार क्यों हुआ. इन महिलाओं को अगवा क्यों किया गया. कांग्रेस के राज में साधारण परिवार की महिला असुरक्षित क्यों है. उनको जनता में रुचि नहीं है, उनको जनता की तिजौरी कैसे लूटी जाए, उसमें रुचि है."

स्मृति ईरानी ने कहा कि कोरोना की विपदा की घड़ी में मोदी ने घर-घर अनाज पहुंचा रहे थे और कांग्रेस वाले घर-घर दारू लेकर जा रहे थे. एक तरफ जीवन का सामान बांटा जा रहा था दूसरी तरफ भूपेश सरकार द्वारा घर-घर 'मौत का सामान' पहुंचाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि एक सत्य ये भी है कि छत्तीसगढ़ में राज किसका है. एक वक्त था हिन्दुस्तान में कांग्रेस पार्टी केन्द्र में सरकार चला रही थी . जनता कहती थी सोनिया जी का है. आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. मैं पूछना चाहती हूं कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है.

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, "कांग्रेस का नेतृत्व 16 लाख घरों को जनता तक पहुंचने नहीं देता. मैं भूपेश जी से पूछना चाहती हूं कि छत्तीसगढ़ की गरीब जनता ने ऐसा क्या पाप किया था कि 16 लाख घरों से उनको वंचित कर दिया. उनका निवाला छीन लिया, उनकी छत छीन ली." आगे उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अमेठी की महतारी की बात सुन लें, राहुल गांधी जैसे भूपेश बघेल का होमवर्क भी कच्चा पड़ गया है." इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, भाजपा नेत्री सरोज पांडेय, सांसद गोमती साय, भाजपा नेत्री सरोज पांडेय, भाजपा नेता नंदकुमार साय, रामविचार नेताम, सांसद सुनील सोनी, संतोष पांडेय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहले भी मंच पर मौजूद थे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---
* मोरबी हादसे के दौरान नदी में कूदकर 'मसीहा' बने पूर्व MLA को BJP ने दिया टिकट
* गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर झटका, एक और MLA ने दिया इस्तीफा
* "धूमल जी ध्यान देते थे, लेकिन जयराम तो..." : हिमाचल के सेब किसानों का दर्द

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parbhani में Dr. Ambedkar की प्रतिमा से उठा बवाल कैसे हिरासत में दलित युवक की मौत से और भड़का?