''तत्कालीन IG, मुकेश गुप्ता ने लापरवाही दिखाई'': छत्‍तीसगढ़ के CM ने पेश की मानपुर हमले पर जांच आयोग की रिपोर्ट

नक्‍सली हमले की इस घटना में तत्कालीन एसपी वीके चौबे समेत 29 जवान शहीद हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ष 2009 के मानपुर नक्सली हमले पर न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट पेश की
रायपुर:

छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)ने बुधवार को 12 जुलाई 2009 को मदनवाड़ा कोरकोट्टी और पुलिस थाना मानपुर में हुए नक्सली हमले की न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट और सरकार की कार्रवाई का ब्यौरा  पेश किया. इस घटना में तत्कालीन एसपी वीके चौबे समेत 29 जवान शहीद हुए थे. मदनवाड़ा जांच आयोग की रिपोर्ट में निलंबित एडीजी मुकेश गुप्ता को दोषी ठहराया गया है.इसमें कहा गया है कि तत्कालीन IG दुर्ग, मुकेश गुप्ता ने लापरवाही एवं असावधानी दिखाई. गुप्ता क्षेत्र में सुबह 9:30 बजे से शाम 5:15 बजे तक रहे और उनकी मौजूदगी में सारी हताहत और जनहानि हुई. यदि वे बुद्धिमता या साहस दिखाते तो ऐसी स्थिति नहीं आती.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उन्‍होंने (मुकेश गुप्‍ता ने ) जो भी किया, वह कुछ नहीं था बल्कि एक तरह से उसकी तरफ से कायरतापूर्ण था क्योंकि उनके पास पर्याप्त समय था कि वह CRPG या CAFको बुलाकर उनका उपयोग कर सकते थे. ऐसा प्रतीत होता है कि उन्‍हें भी अपने जीवन के लिए डर रहा था और ठीक उसी समय उन्‍होंने एसपी चौबे को नक्सलियों से मुकाबला करने के लिए अग्रिम हमले में ढकेल दिया और आईजी अपनी बुलेट प्रूफ कार में बैठे रहे. यही नहीं, न्यायिक जांच आयोग ने मुकेश गुप्ता को मिलने वाले पुरस्कार पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया जैसा कि पुरस्कार देने के लिए दिए गए ब्यौरे में उल्लेखित किया गया.

- ये भी पढ़ें -

* '"कांग्रेस का 'जी-23' समूह सड़ा हुआ आम है", सामना के संपादकीय में जबरदस्त खिंचाई
* "कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा पर छोड़ा पद": नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया PPCC चीफ पद से इस्तीफा
* "लखीमपुर केस : आशीष मिश्रा व UP सरकार को SC का नोटिस, सभी गवाहों को सुरक्षा देने का आदेश

Advertisement

"क्‍यों न रद्द कर दी जाए जमानत?": लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा? रेलवे अधिकारी ने क्या बताया?