
महाराष्ट्र के नाशिक में हमलावर ने महिला पर धारदार हथियार से किया हमला, वारदात CCTV में कैद महाराष्ट्र के नासिक शहर में एक महिला पर सरेआम हमला किया गया. हमलावर ने धारदार हथियार से महिला पर अनेकों वार किए. महिला मदद के लिए दौड़ती रही. पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सहयोगियों ने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन हमलावर के हाथ में पकड़े हथियार के कारण वे डर गए. दिल दहला देने वाली ये पूरी वारदात CCTV में कैद हुई है. वारदात आज दोपहर नासिक में पाथर्डी नाके पर जाधव पेट्रोल पंप पर हुई.
जानकारी के मुताबिक, जख्मी महिला पेट्रोल पंप पर काम करती है और उसका जुबेदा शेख है. बुरी तरह से घायल इस महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, मामला एकतरफा प्रेम का है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
* "मंत्री भूपेंद्र चौधरी बनाए गए UP BJP के अध्यक्ष, नई नियुक्तियों में 2024 पर नज़र
* राहुल गांधी की 'न' के बाद कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की राह मुश्किल, यहां समझें पूरा समीकरण
* राजू श्रीवास्तव के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर, कॉमेडियन को 15 दिन बाद आया होश