VIDEO : डॉक्टर ने गेट खोलने में कर दी देरी, मरीज के परिजनों ने तोड़ी खिड़की, अंदर घुसकर की मारपीट

मालेगांव पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है. वहीं इस घटना से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से ये लोग डॉक्टर और उसके बेटे की पिटाई कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
डॉक्टर के मुताबिक वो खाना खा रहा था, इसलिए दरवाजा खोलने में देरी हुई.
बारामती:

महाराष्ट्र के बारामती में एक डॉक्टर ने क्लिनिक का दरवाजा खोलने में देरी कर दी जिसके कारण मरीज के रिश्तेदारों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. जानकारी के अनुसार बारामती के सांगवी में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर युवराज गायकवाड़ ने दरवाजा देर से खोला. इसलिए कुछ लोगों ने उनके क्लीनिक में घुसकर उनकी और उनके बेटे की पिटाई कर दी. डॉक्टर के मुताबिक वो घर में खाना खा रहे थे, इसलिए दरवाजा खोलने में देरी हुई थी.

वहीं मालेगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिनके नाम आनंद अनिल संभाजी जगताप, विश्वजीत आनंद जगताप, भूषण आनंद अनिल जगताप और अशोक शंकर जगताप है. पुलिस के मुताबिक युवराज गायकवाड़ डॉक्टर हैं, जिनका सांगवी में साई क्लीनिक नाम का क्लीनिक है और वह वहीं रह रहते भी हैं. गायकवाड़ 6 सितंबर की रात घर में खाना खा रहे थे. तभी किसी ने उनके घर का दरवाजा जोर से खटखटाया और खिड़की का शीशा तोड़ दिया. क्योंकि उन्होंने दरवाजा नहीं खोला.

वहीं जब डॉक्टर ने दरवाजा खोला तो घर के बाहर आनंद उर्फ ​​अनिल जगताप, विश्वजीत जगताप, अशोक जगताप, भूषण जगताप ने गायकवाड़ को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया. गायकवाड़ के बेटे ने जब बीच बचाव करना चाहा तो उसे भी पीटा गया. मालेगांव पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है. वहीं इस घटना से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से ये लोग डॉक्टर और उसके बेटे की पिटाई कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-  5 MPs के खत के बाद कांग्रेस ने उठाया बड़ा कदम, आंतरिक चुनाव नियमों में किया बदलाव

VIDEO: दिल्ली: केंद्र सरकार ने MCD में सीटों की संख्या घोषित की, चुनाव की सुगबुगाहट शुरू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar SIR पर Supreme Court का आदेश, Tehashwi Yadav बोले- ये हमारी जीत है | Election Commission
Topics mentioned in this article