ठाणे: शिवसेना शिंदे गुट के नेता ने लहराई तलवार, पार्किंग विवाद में की मारपीट

महाराष्ट्र में इन दिनों MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का मामला काफी गर्म है. इस बीच शिंदे गुट के कार्यकर्ता का तलवार से डराते धमकाते और मारपीट करने का वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ता का तलवार लहराते वीडियो वायरल.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ठाणे में शिवसेना शिंदे गुट के शाखा प्रमुख ने कार पार्किंग विवाद को लेकर तलवार से धमकाया और मारपीट की.
  • आरोपी शाखा प्रमुख आकाश भालेराव और उसका सहयोगी सूरज हजारे पुलिस हिरासत में हैं और आगे की कार्रवाई जारी है.
  • मारपीट में पीड़ित के सिर पर चोट आई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई से सटे ठाणे के साठे नगर में शिवसेना शिंदे गुट के शाखा प्रमुख पर तलवार लहराते हुए एक व्यक्ति को धमकाने और उसे पीटने का आरोप लगा है. मामला कार पार्किंग विवाद का है. आरोप है कि शिवसेना शाखा प्रमुख ने पीड़ित को पहले तलवार दिखाकर धमकाया फिर झगड़े के दौरान उसपर वार भी किया. जिससे पीड़ित के सिर पर चोट आई है. 

शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ता ने लहराई तलवार

आरोपी शाखा प्रमुख का नाम आकाश भालेराव है. उसके साथ मौजूद दूसरे शख्स का नाम सूरज हजारे बताया जा रहा है, जो उसका सहयोगी है. मारपीट के दौरान भी वह आकाश के साथ था. इस मामले में क्राइम ब्रांच यूनिट ने फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.  

मारपीट और धमकाने का वीडियो वायरल

महाराष्ट्र में इन दिनों MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का मामला काफी गर्म है. इस बीच शिंदे गुट के कार्यकर्ता का तलवार से डराते धमकाते और मारपीट करने का वीडियो सामने आना परेशानी भरा हो सकता है. इस घटना के बाद विपक्ष को बैठा-बिठाए सरकार पर सवाल उठाने का मुद्दा मिल गया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 

Featured Video Of The Day
PM Modi UK Visit: PM का 'सीधा बल्ला' वाला बयान, ब्रिटेन को दिया कौन-सा बड़ा संदेश? |News Headquarter