महाराष्ट्र में एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर फटा, बाल-बाल बची गर्भवती महिला और उसकी फैमिली

एम्बुलेंस में इतना जोरदार धमाका हुआ कि आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे तक टूट गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाराष्ट्र में एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर फटा, बाल-बाल बची गर्भवती महिला और उसकी फैमिली
आग का गोला बनी एम्बुलेंस
मुंबई:

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम एक गर्भवती महिला और उसके परिवार उस समय बाल-बाल बच गई जब एम्बुलेंस के इंजन में अचानक आग लग गई और कुछ ही मिनटों बाद ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हो गया. जो वीडियो सामने आया है, उसमें एम्बुलेंस में आग नजर आ रही है और थोड़ी ही देर में एम्बुलेंस आग के गोले में तब्दील हो जाती है. ऊपर तक आग की लपटें उठ रही. एम्बुलेंस में हुआ विस्फोट इतना जोरदार था कि आस-पास के कुछ घरों की खिड़कियां त भी टूट गईं.

कैसे बाल-बाल बची गर्भवती महिला

हालांकि गनीमत ये रही कि एम्बुलेंस ड्राइवर ने इंजन से धुआं निकलता देख लिया और वो वक्त रहते नीचे उतर गया. ड्राइवर समझदारी दिखाते हुए एम्बुलेंस से सुरक्षित दूरी पर चला गया, साथ ही उसने गर्भवती महिला और परिवार को भी ऐसा ही करने को कहा. सभी के उतरने के बाद एम्बुलेंस के इंजन में आग लग गई और कुछ ही मिनटों बाद वाहन के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हो गया.

अस्पताल जा रही थी एम्बुलेंस

यह घटना दादा वाडी इलाके में एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक फ्लाईओवर पर उस समय हुई जब एम्बुलेंस गर्भवती महिला और उसके परिवार को एरंडोल सरकारी अस्पताल से जलगांव जिला अस्पताल ले जा रही थी. अगर ड्राइवर वक्त रहते समझ नहीं दिखाता तो कुछ भी हो सकता था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Iran ने India और Pakistan के बीच मधयस्थता की पेशकश की, कहा- शांति लाएंगे