3 दोस्त और रफ्तार की सनक... BMW की टक्कर से हाईवे पर चकनाचूर हुई 2 करोड़ की पोर्श कार

Mumbai Porsche Accident: चश्मदीद ने दावा किया है कि ये खौफनाक हादसा रेसिंग की वजह से हुआ है. पोर्श कार और BMW में रेस लगी हुई थी, जिसके बाद पोर्श अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. हालांकि पुलिस ने इस पर  कुछ भी नहीं कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई में डिवाइडर से टकराई पोर्श कार.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई हाईवे पर तेज स्पीड पोर्श कार डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई.
  • हादसे में पोर्श कार का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया.
  • चश्मदीदों ने बताया कि पोर्श और बीएमडब्लू कारों के बीच सड़क पर रेसिंग चल रही थी, जिसके कारण दुर्घटना हुई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

सड़क पर रेस लगाना किस कदर जानलेवा हो सकता है, ये पहले भी कई बार देखा जा चुका है. अब मुंबई ये भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. पुणे पोर्श कांड के बाद अब मुंबई की पोर्श कार चर्चा में है. इस बार वजह रेसिंग बताई जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि पोर्श और बीएमडब्लू में रेस लगी हुई थी, जिसके बाद पोर्श कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हालांकि अब तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि हादसे की वजह रेस है या कुछ और.

डिवाइडर से टकराई पोर्श कार

ये हादसा बुधवार रात मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेसवे के के जोगेश्वरी इलाके में हुआ. तीन दोस्त अपनी महंगी लग्जरी पोर्श कार से जा रहे. कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी वह कंट्रोल नहीं हो पाई. इस दौरान  पीछे से आ रही BMW ने उसको टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक ड्रंक एंड ड्राइव का मामला नहीं है.वहीं कार सवार तीनों लोग दोस्त बताए जा रहे हैं. इस हादसे में तेज रफ्तार पोर्श कार डिवाइडर से टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान ड्राइवर को गंभीर चोट आई है. 

 नीली पोर्श के उड़े परखच्चे

मौके पर मौजूद चश्मदीद ने दावा किया है कि ये खौफनाक हादसा रेसिंग की वजह से हुआ है. पोर्श कार और BMW में रेस लगी हुई थी, जिसके बाद पोर्श अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. हालांकि ये दावा सिर्फ चश्मदीद का है. पुलिस ने इस पर  कुछ भी नहीं कहा है. हादसे के बाद नीली पोर्श की क्या हालत हुई, इसे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है. कि लग्जरी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही है.

Featured Video Of The Day
Gaza में जंग खत्म? Hamas की एक शर्त पर अटका Trump का Gaza Peace Plan | Israel-Hamas War Explained