महाराष्ट्र : चुनाव आयोग ने EVM और VVPAT का किया मिलान, नतीजे आने पर कहा- 'विपक्ष का दावा...'

महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र राज्य के 288 विधानसभा क्षेत्रों से 1440 वीवीपीएटी इकाइयों की स्लिप गिनती को संबंधित नियंत्रण इकाई डेटा के साथ मिलान किया गया है. जिले से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वीवीपैट पर्ची गिनती और ईवीएम नियंत्रण इकाई गिनती के बीच कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी ने राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में किसी भी गड़बड़ी ने इनकार किया है. उन्होंने महाराष्ट्र के चुनावों में वोटों के बेमेल होने के विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वीवीपैट पर्चियों और वोटिंग मशीन नंबरों के बीच कोई बेमेल नहीं है. सारे रिकॉड ठीक हैं. चुनवा आयोग ने विपक्ष के सभी दावों को खारिज कर दिया है.

महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि बीते 23 नवंबर को महाराष्ट्र में वोटिंग के दिन गणना पर्यवेक्षक और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के सामने सभी विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से चयनित 5 मतदान केंद्रों की वीवीपैट स्लिप गिनती की गई थी.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से चुने गए पांच मतदान केंद्रों की वीवीपैट पर्चियों की गिनती करना और ईवीएम में संख्याओं के साथ मिलान करना अनिवार्य है.

महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र राज्य के 288 विधानसभा क्षेत्रों से 1440 वीवीपीएटी इकाइयों की स्लिप गिनती को संबंधित नियंत्रण इकाई डेटा के साथ मिलान किया गया है. जिले से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वीवीपैट पर्ची गिनती और ईवीएम नियंत्रण इकाई गिनती के बीच कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है. ईसीआई द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया गया है.

एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के प्रति निंदा रस या आलोचना की प्रवृत्ति बढ़ रही है और सकारात्मकता देखने या प्रशंसा करने की क्षमता कम हो रही है. इससे पहले कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने वोटिंग मशीनों के इस्तेमाल का विरोध किया था और मतपत्र की वापसी का सुझाव दिया था.

Featured Video Of The Day
Akshara Singh News: Giriraj Singh से क्यों मिलीं Bhojpuri Actress अक्षरा? | Bihar Politics