मुंबई रेप केस : पैसों के लेन-देन से शुरू हुआ था मामला, इसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म को दिया अंजाम

पुलिस ने वारदात के लिए इस्तेमाल किये हथियार को जब्त कर लिया है. एक महीने के भीतर ही इस मामले में चार्जशीट दर्ज की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
मुंबई:

मुंबई में हुए बलात्कार के मामले पर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने दूसरी बार प्रेस कांफ्रेंस कर मामले में और भी खुलासे किए. तो वहीं अब इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. मुंबई में शुक्रवार सुबह एक महिला के साथ हुए बलात्कार के मामले में मुम्बई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने सोमवार को एक बार फिर प्रेस कांफ्रेंस कर मामले में और जानकारी दी. पुलिस ने अब तक की जांच में पाया कि पीड़ित और आरोपी एक दूसरे को जानते थे. पैसों के लेन देन को लेकर झगड़ा शुरू हुआ, जिसके बाद आरोपी ने इस दुष्कर्म को अंजाम दिया. 

पुलिस ने वारदात के लिए इस्तेमाल किये हथियार को जब्त कर लिया है. एक महीने के भीतर ही इस मामले में चार्जशीट दर्ज की जाएगी

मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने कहा, 'पॉस्टमार्टम के अनुसार शरीर के कई हिस्सों में चोट के वजह से अप्राकृतिक कारणों से पीड़ित की मौत हुई है.'

Advertisement

अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी जहां अब मुम्बई में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहा है, तो वहीं संजय राउत ने सामना के ज़रिए बीजेपी पर हमला किया. संपादकीय में लिखा गया है कि 'हाथरस बलात्कार की तुलना मुंबई बलात्कार के साथ की जा रही है, यह गलत है. उत्तर प्रदेश सरकार हाथरस बलात्कार में आरोपियों को पकड़ने में आनाकानी कर रही थी. पीड़ित लड़की के शव को भी सरकार ने जल्दबाज़ी में जलाकर सबूत नष्ट किया. कठुआ में हुए बलात्कार में भी एक पार्टी के लोग आरोपियों के समर्थन में सड़क पर उतरे थे. मुंबई में जो हुआ, उसमें जौनपुर पैटर्न का पता चलता है.'

Advertisement

बीजेपी अब शिवसेना के इस संपादकीय पर सरकार को घेरती नज़र आ रही है. बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा, 'आरोपी यूपी का है यह कहकर पल्ला झाड़ लेने की ज़रूरत नहीं है. यह समय प्रांत की राजनीति करने का नहीं है.'

Advertisement

महाराष्ट्र में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के मामलों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार शाम एक बैठक किया और जल्द ही इस तरह के मामलों में कमी लाने के आदेश दिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?
Topics mentioned in this article