Mumbai Rain Live: महाराष्ट्र का भीषण बारिश से बुरा हाल है. मुंबई में भी शुक्रवार से बारिश (Mumbai Heavy Rainfall) कहर बनकर रस रही है. शनिवार सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. सड़कों पर कई फीट पानी जमा हो गया है. जिसकी वजह से आम लोगों को बहत ही परेशानी हो रही है. मुंबई को पूरे दन बारिश से राहत मिली नहीं दिख रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि ठाणे के लिए 16 और 17 अगस्त का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. इस दौरान एक जगह पर लैंडस्लाइड भी हुआ है. कहां कैसा है हाल, जानें हर अपडेट.
ये भी पढ़ें- मुंबई में आज आफत की बारिश, सड़कें बनीं समंदर, IMD ने का अलर्ट, जानिए हर अपडेट
MUMBAI RAIN LIVE UPDATES...
Rain LIVE: वसई विरार में तेज बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी
मुंबई से सटे वसई विरार में सुबह से लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से वसई विरार और नालासोपारा के निचले इलाकों में पानी जमा होने लगा है. स्टेशन रोड, तुलिंज रोड, सेंट्रल पार्क, नगीनदास पाड़ा, अचोले रोड, गाला नगर, संकेश्वर नगर, नालासोपारा के बस डिपो क्षेत्र, विवा कॉलेज क्षेत्र, वसई एवरशाइन रोड की सड़कों पर पानी भर गया है. अगर दोपहर बाद बारिश तेज़ हो गई तो नागरिकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
Rain LIVE: भिवंडी में गड्ढे की वजह से मेडिकल छात्र की मौत
मुंबई से सटे भिवंडी में बारिश के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 साल के मेडिकल स्टूडेंट रहमान अली की मौत हो गई. मुंब्रा का रहने वाला रहमान मेडिकल कॉलेज जा रहा था इस दौरान उसकी बाइक गड्ढे से टकराकर तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आ गई. इस घटना में सकी मौके पर ही मौत हो गई.
फसलों को हुए नुकसान पर कड़ी नजर- अजित पवार
महाराष्ट्र में बारिश और नुकसान पर उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्य में बारिश की चेतावनी जारी है. कृषि विभाग बारिश से फसलों को हुए नुकसान पर कड़ी नज़र रख रहा है. महायुति सरकार नुकसान की पूरी जानकारी जुटाे की कोशिश कर रही है.
Mumbai Rain Live: दादर रेलवे स्टेशन के भीतर भरा पानी, डूबीं पटरियां
सुबह से हो रही भारी बारिश की वजह से दादर रेलवे स्टेशन के भीतर पानी भर गया है. पटरियां पानी में डूब गई हैं. यात्रियों को इससे काफी परेशानी हो रही है.
Mumabi Rain LIVE: रत्नागिरि में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, भरा पानी
महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में भी भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सुबह से ही जगबुड़ी और गोदावली नदियां उफान पर हैं. मखजन बाज़ार में तीन फ़ीट तक पानी भर गया है. रात में चिपलुनके निचले इलाकों में भी पानी भर गया है. पिछले 24 घंटों में औसतन 104 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
Mumabi Rain Live: बारिश से थम गई मुंबई की रफ्तार
भारी बारिश की वजह से मुंबई की रफ्तार थम सी गई है. एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक हर जगह पानी भरा हुआ है. सड़कों पर वाहन निकल नहीं पा रहे हैं.
Mumbai Rain LIVE: अंधेरी सबवे का हाल दाखिए
मुंबई में भारी बारिश की वजह से अंधेरी सबवे का हाल भी बहुत बुरा है. ऐसा लग रहा है जैसे कोई नदी बह रही है.
Mumbai Rain LIVE: किंग्स सर्कल में डूब गईं सड़कें
मुंबई के किंग्स सर्कल इलाके में भारी बारिश की वजह से सड़कें पूरी तरह डूब गई हैं.
Mumbai Rain LIVE: मुंबई में 6 घंटों में कहां कितनी हुई बारिश, जानें
मुंबई में 15 अगस्त की रात 11 बजे से लेकर 16 अगस्त की सुबह 5 बजे तक यानी 6 घंटे के भीतर भारी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान शहर, पश्चिम उपनगर और पूर्व उपनगर के कई हिस्सों में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्रतीक्षा नगर, एमपी स्कूल, शीव – 144 मि.मी.
वरळी सी-फेस एमपी स्कूल – 137 मि.मी.
दादर वर्कशॉप – 137 मि.मी.
दादर फायर ब्रिगेड – 135 मि.मी.
रावली कैंप – 135 मि.मी.
पश्चिम उपनगर
मरोल फायर ब्रिगेड – 216 मि.मी.
नारियलवाड़ी स्कूल, सांताक्रूज़ – 213 मि.मी.
चकाला एमपी स्कूल, अंधेरी – 207 मि.मी.
मालपा डोंगरी एमपी स्कूल, अंधेरी – 204 मि.मी.
के पश्चिम वार्ड कार्यालय – 195 मि.मी.
Mumabi Rain Live: नवी मुंबई के वाशी इलाके में सड़क बनी तालाब
नवी मुंबई के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. वाशी इलाके का हाल देख लीजिए.
Mumabi Rain Live: मुंबई में अगले 3-4 घंटों में तेज बारिश की आशंका
मुंबई में अगले 3-4 घंटों के दौरान रत्नागिरी, रायगढ़, मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, ठाणे, पालघर ज़िलों में अलग-अलग जगहों पर मध्यम से तीव्र बारिश होने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है.
Mumabi Rain Live: वाशिम जिले में कुछ गांव बाढ़
महाराष्ट्र के वाशिम जिले के रिसोड और मालेगांव तालुकाओं के कुछ गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. यहां शुक्रवार शाम से ही भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण बोरखेड़ी-गणेशपुर, खंडाला-वाघी, केनवाड़-गणेशपुर मार्ग कुछ देर के लिए बंद हो गए. जबकि पचम्बा गांव के पास नवनिर्मित पुल बह गया.
Mumabi Rain Live: छत्रपति संभाजीनगर में बाढ़ जैसे हालात
छत्रपति संभाजीनगर ज़िले में शुक्रवार से ही लगातार तेज बारिश हो रही है. जिससे कुछ गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जबकि बीड जिले में बारिश के बीच ज़िला अस्पताल की जर्जर छत का प्लास्टर गिर गया. इस हादसे में एक मरीज़ मामूली रूप से घायल हुआ है. ज़िला अस्पताल की इमारत ख़तरनाक स्थिति में है.
Mumabi Rain Live: पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश
मुंबई में बारिश के हालात को देखते हुए पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस मुंबईवासियों की मदद के लिए पूरी तरह तैयार है. किसी भी आपात स्थिति में, 100/112/103 पर डायल क
Rain Live: मुंबईकर जरूरत न होने पर घर से बाहर न निकलें
मुंबईकरों से अपील कि गई है कि जरूरत न होने पर घर से बाहर न निकलें. भारी बारिश और जलभराव की के चलते प्रशासन ने सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
Rain Live: मुंबई के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शनिवार को मुंबई में कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
Rain Live: मुंबई में शनिवार सुबह से तेज बारिश,रेड अलर्ट जारी
मुंबई में शनिवार सुबह से तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि ठाणे के लिए 16 और 17 अगस्त का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.