Mumbai Rain : मुंबई समेत महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण बारिश से जूझ रहे हैं. पिछले कई दिनों से मुंबई का बारिश से बुरा हाल है. मुंबईकरों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. लगातार तेज बारिश आज भी जारी है. सोमवार रात से ही मुंबई में बारिश हो रही है. मंगलवार सुबह से बारिश और भी तेज है. जिसकी वजह से मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है. मुंबई और इसके आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को बताया कि राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश की वजह से सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं नांदेड़ जिले में 200 से अधिक ग्रामीण फंस गए, जिसकी वजह से बचाव और राहत कार्यों के लिए सेना को तैनात किया गया है. कोंकण में कुछ नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है और जलगांव में भारी नुकसान हुआ है. बारिश को लेकर पल-पल का अपडेट यहां देखें.
बारिश के बाद के हालात में हो रहे हैं सुधार
पिछली रात से शुरू हुई बारिश अब थोड़ा कम है. कुर्ला के शक्ति नगर में मीठी नदी में उफान से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. लोकल सेवा कुछ समय के लिए ठहर गई थी. अभी भी वेस्टर्न लाइन पर 15 से 20 मिनट की देरी से ट्रेनें चल रही हैं. सेंट्रल लाइन शाम छह बजे तक थमी हुई थी. हार्बर लाइन पर ट्रेन शुरू हुई है. गेटवे ऑफ इंडिया पर स्थिति अब ठीक है, पानी का स्तर घटा है.
वसई विरार महानगरपालिका मुख्यालय परिसर जलमग्न
नालासोपारा और वसई रोड स्टेशन के बीच भारी बारिश और जलभराव के कारण, कई ट्रेनें प्रभावित, पश्चिम रेलवे ने दी जानकारी
नवी मुंबई सब-वे बंद, 4 से 5 फीट तक पानी जमा
ठाणे-बेलापुर राजमार्ग पर महापे सर्कल स्थित सब-वे में पानी जमा होने के कारण बंद
4 से 5 फीट तक पानी जमा हो गया
सब-वे बंद होने के कारण यातायात प्रभावित
ठाणे से बेलापुर जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक जाम
अंधेरी सब-वे को यातायात के लिए फिर से चालू कर दिया गया है. वहां से पूरा पानी निकल गया है.
बारिश को लेकर मौसम विभाग की जानकारी
दक्षिणी आंतरिक ओडिशा पर अवदाब के प्रभाव के कारण, उत्तरी कोंकण (मुंबई सहित), दक्षिणी गुजरात और मध्य महाराष्ट्र में 19 और 20, सौराष्ट्र और कच्छ में 19-21 के दौरान और विदर्भ और उत्तरी तेलंगाना में 19 अगस्त को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है.
प्रायद्वीपीय और आसपास के मध्य भारत में अगले 2-3 दिनों के दौरान मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम और आसपास के पूर्वी भारत में 22 अगस्त से वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि की संभावना है.
मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में रिमझिम बारिश हो रही है. कई जगहों पर अब जलभराव के हालत सामान्य हो रहे हैं.
मुंबई में कुछ इलाकों में 300 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश
मुंबई में भारी बारिश से भी ज्यादा बारिश हुई है. कुछ इलाकों में 300 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है. यह रिकॉर्ड बारिश है. इसके चलते मुंबई के कई हिस्सों में पानी जमा हो गया है. हालांकि कुछ जगहों पर पानी निकल गया है और यातायात शुरू हो गया है. मुंबई की जीवन रेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन भी धीमी गति से चल रही है. अब जब पानी कम हो रहा है, तो लोकल ट्रेन यातायात बहाल कर दिया जाएगा.
मुंबई - घाटकोपर अंधेरी लिंक रोड पर भारी जलभराव
सड़कें तालाब बनीं, बड़ी संख्या में गाड़ियां पानी में डूबी हुईं दिखीं
Mumabi Rain Live: वसई पूर्व के सरजा मोरी में बाढ़ के पानी में 5 लोग फंसे, 497 निकाले गए
वसई पूर्व के सरजा मोरी में बाढ़ के पानी में 5 लोग फंस गए है. उनको बचाने का प्रयास जारी है. अब तक 497 लोगों को दमकल विभाग ने सुरक्षित निकाल लिया है. ये सभी लोग लगभग छाती तक गहरे पानी में फंसे हुए थे. रस्सियों की मदद से लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है.
Mumabi Rain Live: मुंबई के भांडुप में गिरा पेड़, 10-12 रिक्शे नीचे दबे
सुबह से हो रही बारिश की वजह से भांडुप लेख रोड इलाके में एक पेड़ गिर गया, दस-बारह रिक्शे उसके नीचे दब गए. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
Mumabi Rain Live: कल्याण के थानकर पाड़ा इलाके में बारिश से ढह गई दीवार
मुंबई के कल्याण के थानकर पाड़ा इलाके में लगातार हो रही बारिश की वजह से एक घर की दीवार ढह गई. कल्याण डोंबिवली नगर निगम के सहायक आयुक्त धनंजय थोरात ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. यहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.
High Tide In Mumbai Live: समंदर की लहरों से पानी-पानी हुआ गेटवे ऑफ इंडिया
मुंबई में हो रही भारी बारिश की वजह से जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी के बाद गेटवे ऑफ इंडिया तक पानी पहुंच गया है. गेटवे ऑफ इंडिया समंदर की लहरों में समया हुआ नजर आ रहा है. भारी बारिश से मुंबई का हाल बेहाल है.
Mumabi Rain Live: मीठी नदी का जलस्तर बढ़ा, 350 लोग सुरक्षित जगहों पर भेजे गए
बृहन्मुंबई नगर निगम क्षेत्र में जारी भारी बारिश की वजह से मीठी नदी का जलस्तर 3.9 मीटर तक बढ़ गया है. इसे देखते हुए, एहतियाती उपाय के तौर पर, क्रांति नगर, कुर्ला के निचले इलाकों से लगभग 350 नागरिकों को बृहन्मुंबई नगर निगम के मगनदास माथुरम नगर निगम स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया है, जो एक अस्थायी आश्रय स्थल है. BMC ने नागरिकों के लिए यहां भोजन की व्यवस्था की है.
mumbai local train news Live: सेंट्रल और हार्बर लाइन पर लोकल सेवा ठप
मुंबई में मीठी नदी का पानी रेलवे ट्रैक पर पहुंचने की वजह से सेंट्रल और हार्बर लाइन पर लोकल सेवा ठप हो गई है.
Mumbai Rian Live: बारिश की वजह से लगा भीषण जाम
बारिश की वजह से मुंबई और उसके आसपास के इलाकों का बुरा हाल है. रफ्तार पर जैसे ब्रेक लग गए हैं. सड़कों पर जाम लगा हुआ है. वाहन आगे बढ़ ही नहीं पा रहे हैं.
Mumabi Rain Live: मुंबई में बारिश से हाहाकार, पानी में डूब गई कार
मुंबई का बारिश से कितना बुरा हाल है, इस बात का अंदाजा तस्वीरों और वीडियो से आसानी से लगाया जा सकता है. सड़कों पर कमर तक पानी भरा हुआ है. मुंबई के एक इलाके में सड़क पर इतना पानी भर गया कि कार इसमें लगभग डूब गई.
Mumbai Rain Live: मुंबई में पिछले 24 घंटों में कहां कितनी बारिश
मुंबई में 18 अगस्त को सुबह 8 बजे से 19 अगस्त को सुबह 8 बजे तक कहां हुई कितनी बारिश
पश्चिमी उपनगर:
1. चिंचोली अग्निशमन केंद्र - 361 मिमी.
2. कांदिवली अग्निशमन केंद्र - 337 मिमी.
3. डिंडोशी कॉलोनी नगर निगम स्कूल - 305 मिमी.
4. मगथाने बस डिपो - 304 मिमी.
5. वर्सोवा पंपिंग स्टेशन - 240 मिमी.
शहर:
1. एसडब्ल्यूडी वर्कशॉप, दादर - 300 मिमी..
2. बी. नाडकर्णी नगर निगम स्कूल, वडाला - 282 मिमी.
3. फोर्सबेरी रोड जलाशय, एफ/दक्षिण वार्ड - 265 मिमी
4. प्रतीक्षा नगर नगर निगम स्कूल, सायन - 252 मिमी.
5. सावित्रीबाई फुले नगर निगम स्कूल, वर्ली - 250 मिमी.
पूर्वी उपनगर:
1. चेंबूर अग्निशमन केंद्र – 297 मिमी.
2. भवन प्रस्ताव कार्यालय, विक्रोली – 293 मिमी.
3. पासपोली नगर निगम स्कूल, पवई – 290 मिमी.
4. वीणा नगर निगम स्कूल – 288 मिमी.
5. टैगोर नगर निगम स्कूल – 287 मिमी.
Mumbai Rain Live: मुंबई में कम हुई बारिश की रफ्तार, लेकिन अभी भी बंद नहीं
मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में बारिश की स्पीड पिछले एक घंटे में काफी कम हुई है, हालांकि बारिश अभी भी हो रही है.
Mumabi Rain Live: गढ़चिरौली में भारी बारिश से नाले में बहा 19 साल का लड़का
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भी बारिश से हाल बहुत बुरा है. भामरागढ़ तालुका में बाढ़ में 19 साल का युवक बह गया. उसका तलाशी अभियान जारी है. पिछले दो दिनों से मौसम विभाग ने गढ़चिरौली जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. इसका असर दक्षिण गढ़चिरौली क्षेत्र में देखा जा रहा है. कल हुई बारिश के कारण पर्लकोटा नदी पर बने पुल से पानी बह रहा है, इसलिए भामरागढ़ से अलापल्ली मार्ग कल रात से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.
Mumabi Trains Update Live: ठाणे में भारी भीड़, रेलवे ट्रैक से ही ट्रेन पकड़ने की कोशिश
मुंबई और इसके आसपास हो रही भारी बारिश की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. जिसकी वजह से ठाणे रेलवे ट्रैक पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मध्य रेलवे यातायात बाधित होने की वजह लोग ठाणे में रेलवे ट्रैक पर उतर आए.कई यात्री भारी बारिश में अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक से ही ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
Mumbai Weather Live: मुंबई, ठाणे समेत इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, पुणे के घाट जिलों में अलग-अलग जगहों पर 40-50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ तेज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
Mumbai Rain Live: डोंबिवली में सड़कों से पानी निकालने का काम जारी
मुंबई से सटे कल्याण डोंबिवली में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. महानगर पालिका कर्मी पानी निकासी के अभियान में जुटे हुए हैं.
Mumbai Rain Live: मुंबई में बढ़ रहा मीठी नदी का जलस्तर, लोगों को दूसरी जगह बसाने की तैयारी
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि मुंबई में मीठी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. अगर जलस्तर और बढ़ता है, तो बीएमसी नदी किनारे रहने वाले लोगों को दूसरी जगह बसाने की तैयारी कर रही है. मैंने बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी से बात की है. उन्होंने कहा है कि बीएमसी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही है. मीठी नदी मुंबई के प्रमुख इलाकों से होकर गुजरती है, जिसमें दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से एक धारावी भी शामिल है.
Mumbai Rain Live: डिप्टी सीएम अजित पवार ने लिया हालता का जायजा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने हाल ही में मंत्रालय स्थित राज्य आपातकालीन नियंत्रण कक्ष का दौरा किया. उन्होंने मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ राज्य के अन्य हिस्सों में भारी बारिश से पैदा हुई स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए.
Mumbai Rain Live: पानी-पानी हुआ डोंबिवली, सड़क पार करना हुआ मुश्किल
मुंबई से सटे डोंबिवली में बारि से हालात बहुत ही खराब हैं. सड़क पानी में डूब गई है. राहत और बचावकर्मी लोगों को पकड़कर सड़कें पार करवा रहे हैं.
Red Alert In Mumbai Today Live: रत्नागिरि में तेज बारिश, स्कूल बंद
महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में सुबह से हो रही भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है. बारिश की वजह से आज जिले के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. जगबुड़ी नदी भी चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है. वहीं चिपलुन की वशिष्ठी नदी चेतावनी स्तर के करीब है. अन्य नदियों का बहाव भी तेज है.
Red Alert In Mumbai Today Live: नागपुर में भरा पानी, मनीष नगर अंडरपास बंद
महाराष्ट्र के मुंबई, और नागपुर समेत कई जिलों में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. नागपुर यातायात के लिए महत्वपूर्ण मनीष नगर अंडर पास भी पानी हो गया है, जिसके बाद इसे बंद कर दिया गया है.
Red Alert In Mumbai Today Live: BMC ने किया निजी दफ्तरों में छुट्टी का ऐलान
बीएमसी ने जरूरी और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर, अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी निजी कार्यालयों और प्रतिष्ठानों के लिए आज अवकाश घोषित किया है. IMD ने मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) क्षेत्र (मुंबई शहर और उपनगर) में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा है कि संबंधित कार्यालयों और प्रतिष्ठानों को अपने कर्मचारियों को उनके कार्य की प्रकृति के अनुसार तुरंत घर से काम करने का निर्देश देना चाहिए.
Mumbai Water Logging: मुंबई के चूना भट्टी इलाके में भरा पानी
मुंबई में भारी बारिश का असर चूना भट्टी इलाके में भी देखा जा रहा है. इलाके में पानी भरा हुआ है. सड़क तालाब बने नजर आ रहे हैं.
Mumbai Hightide LIVE: मुंबई में तेज बारिश और हाई टाइड का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को मुंबई और इसके उपनगरों में बहुत भारी से लेकर बहुत ज्यादा भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. इस दौरान 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं.
हाई टाइड: 9 बजकर16 बजे - 3.75 मीटर
8 बजकर 53 मिनट- 3.14 मीटर
Water Logging in Mumbai Today Live: मुंबई के अंधेरी इलाके में घुटनों तक भरा पानी
मुंबई के अंधेरी इलाके के बारिश की वजह से वीरा देसाई रोड पर घुटनों तक पानी भर गया है. सोमवार रात से हो रही तेज बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है. हालात गंभीर हैं. बारिश की तीव्रता लगातार बढ़ रही है.
Mumbai Rain Lve नांदेड़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी, सेना-SDRF मौके पर मौजूद
महाराष्ट्र के नांदेड़ में भारी बारिश की वजह से 200से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू सेना कर रही है. नागरिक प्रशासन के अनुरोध पर भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र कोर ने तत्काल बाढ़ राहत दल तैनात कर नांदेड़ में बचाव कार्य शुरू किया गया है. लगातार बारिश और बांधों के जलस्तर में वृद्धि के कारण रावन, भसवड़ी, हासनाळ पीएमयू और भिंगोली ये चार गांव जलमग्न हो गए हैं. इंजीनियरिंग दल और मेडिकल टीम सहित कुल 65 जवानों का बचाव दल, SDRF और नागरिक प्रशासन के साथ कामकाज में जुटा है. आधुनिक बचाव उपकरणों से सुसज्जित टीमें फंसे हुए नागरिकों का सुरक्षित स्थानांतरण और आवश्यक मदद उपलब्ध कराने में जुटी हुई हैं. भारतीय सेना ने आश्वस्त किया है कि जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए राज्य प्रशासन को हर संभव सहयोग दिया जाएगा.
mumbai news today Live: विरार में भरा पानी, सड़क बनी तालाब
मुंबई में हो रही बारिश के बीच विरार इलाके में पानी भर गया है. वाहन पानी के बीच से होकर गुजर रहे हैं.
Mumbai Flight Status Live: फ्लाइट्स लेट, देखें इंडिगो की ट्रैवल एडवाइजरी
इंडिगो एयरलाइंस ने एक यात्रा एडवाइजरी जारी कर कहा है कि मुंबई में भारी बारिश की वजह से हवाई अड्डे तक पहुचने वाले कई मार्गों पर जलभराव और यातायात में सुस्ती देखी जा रही है. इसके कारण परिचालन संबंधी चुनौतियां पैदा हुई हैं, जिससे प्रस्थान और आगमन दोनों में देरी हो रही है और हमें इससे होने वाली असुविधा के लिए सचमुच खेद है.
Mumbai Flight Status Live: फ्लाइट्स लेट, देखें इंडिगो की ट्रैवल एडवाइजरी
Mumbai Rain Live: नांदेड़ जिले में 200 से अधिक ग्रामीण फंसे, सेना कर रही रेस्क्यू
महाराष्ट्र में बारिश से नांदेड़ जिले में 200 से अधिक ग्रामीण फंस गए, जिसकी वजह से बचाव और राहत कार्यों के लिए सेना को तैनात किया गया है.
Mumbai Rain Live: महाराष्ट्र में बारिश से 7 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को बताया कि राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश की वजह से सात लोगों की मौत हो गई है.
Mumbai Rain Live: बारिश की वजह से अंधेरी सबवे आज भी बंद
भारी बारिश के कारण मुंबई के अंधेरी सबवे को आज भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.
Mumbai Rain Live: मुंबई के गांधी मार्केट में भरा पानी
मुंबई के कई हिस्सों में बादल मंगलवार रात से ही जमकर बरस रहे हैं. गांधी मार्केट में तेज बारिश की वजह से पानी भर गया है.
Mumbai Rain Live: मुंबई के गांधी मार्केट में भरा पानी
Mumbai Rain Live: मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट
देश भर में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून जबर्दस्त रूप से सक्रिय है. इसकी वजह से देश के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है. . खासकर महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. मुंबई में लगातार बारिश ने आज जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है. हालांकि मुंबई के लोगों को आज भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने मुंबई में रेड अलर्ट जारी किया है.