रेप का आरोपी नहीं बनाने के बदले मांगे थे 37 लाख, रिश्वत की पहली किश्त लेते ही गिरफ्तार हुआ मुंबई पुलिस का PSI

मुंबई एंटी करप्शन ब्यूरो ने शिकायत मिलने पर एसीबी ने प्राथमिक पड़ताल के बाद पहली किश्त के तौर पर 7 लाख रुपए देने के लिए जाल बिछाया और PSI भरत को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुंबई पुलिस का एक पीएसआई (PSI) 7 लाख रुपए लेते गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई:

मुंबई पुलिस का एक पीएसआई (PSI) 7 लाख रुपए लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार हुआ है. मुंबई एंटी करप्शन ब्यूरो के मुताबिक, एन एम जोशी मार्ग के  PSI भरत मूंढे ने रेप के एक अपराध में सह आरोपी नहीं बनाने के बदले में 37 लाख रुपए मांगे थे. PSI ने 37 लाख रुपए में 5 लाख अपने लिए और 2 लाख रूपये वरिष्ठ अधिकारी के लिए और 30 लाख रुपए पीड़ित महिला को देने के लिए मांगे थे. ताकि वो अपनी शिकायत में उस व्यक्ति का नाम ना ले. 

मुंबई एंटी करप्शन ब्यूरो ने शिकायत मिलने पर एसीबी ने प्राथमिक पड़ताल के बाद पहली किश्त के तौर पर 7 लाख रुपए देने के लिए जाल बिछाया और PSI भरत मूंढे को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पुलिस अधिकारी को आज रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा. 

मामले में अब वरिष्ठ अधिकारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है. खास बात है कि रेप जैसे संगीन मामले में आरोपी नहीं बनाने के लिए रिश्वत लेने की हैरान कर देने वाला मामला विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ है.  

ये भी पढ़ें-

इसी सप्‍ताह 15 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें : विशेषज्ञ

यूक्रेन के कुछ शहरों में रूस ने किया सीज़फायर, यूक्रेनियों को निकलने के लिए देगा वक्त

"हम आपके गुलाम हैं क्या?" पश्चिमी देशों के 22 राजदूतों की संयुक्त चिट्ठी पर भड़के पाक PM इमरान खान
 

ये भी देखें-Poll of Exit Polls : यूपी में BJP की हो सकती है वापसी, नतीजों पर बोले BJP और RLD नेता

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025 पर CM Yogi और Akhilesh Yadav में छिड़ी बहस
Topics mentioned in this article