Mumbai के रेलवे स्टेशनों, अमिताभ बच्चन के बंगले में बम रखे होने की कॉल निकली फर्जी, 2 लोग हिरासत में

मुंबई में चार अलग-अलग जगहों पर बम रखने की सूचना पर पुलिस समेत अन्य एजेंसियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में चारों जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बम रखने की सूचना निकली फर्जी, पुलिस ने दो लोगों को उठाया (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) के तीन रेलवे स्टेशनों और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले में बम रखने की सूचना (Bomb Threat) फर्जी निकली. दरअसल, शुक्रवार को रात 8 बजकर 53 मिनट पर एक शख्स ने मुंबई पुलिस की हेल्पलाइन नंबर डॉयल 100 पर फोन करके शहर के चार अलग-अलग स्थानों में बम रखे जाने की सूचना दी. बम रखने की सूचना पर पुलिस समेत अन्य एजेंसियों में हड़कंप मच गया. 

पुलिस के साथ बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड को तुरंत मौके पर रवाना किया गया. स्पॉट की तलाशी ली गई. पाया कि यह एक फर्जी कॉल थी. मुंबई पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. 

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके पुलिस को बताया कि मुंबई के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले में बम रखे गए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में से एक ट्रक चालक है. पुलिस ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात को फोन आया जिसके बाद इन चार स्थानों पर तलाशी ली गयी लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया. 

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को शुक्रवार रात एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले शख्स ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले में बम रखे गए हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘‘‘फोन आने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल के साथ ही बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और स्थानीय पुलिसकर्मी इन स्थानों पर पहुंचे और तलाश अभियान चलाया.'' 

उन्होंने बताया कि सीएसएमटी स्टेशन पर सभी प्लेटफार्म, मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय, पार्किंग क्षेत्र और आसपास के अन्य इलाकों में बीडीडीएस और श्वान दस्तों की मदद से तलाशी ली गयी. आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस), त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी), मरीन ड्राइव और आजाद मैदान समेत कुछ स्थानीय पुलिस थानों के दल भी अभियान में शामिल रहे, लेकिन कई घंटों की तलाशी के बाद सीएसएमटी और तीन अन्य स्थानों पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर ट्रैक किया और ठाणे जिले में मुंब्रा के समीप शिल फाटा इलाके से उसे पकड़ लिया. उन्होंने बताया, ‘‘फोन करने वाला शख्स महाराष्ट्र के मराठावाड़ा क्षेत्र से ट्रक चालक है. हमें पता चला कि उसे शराब पीने की लत है. उसके साथ एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है तथा मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.''

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 'Kashmir हमले के झूठे Messages', Pakistan Journalist ने खोली ISI की पोल