शाहरुख खान के 'मन्नत' क्यों पहुंचे BMC अधिकारी? गौरी खान से जुड़ा मामला डिटेल में जानें

सामाजिक कार्यकर्ता संतोष दौंडकर ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में एक याचिका दायर कर आरोप लगाया गया था कि शाहरुख खान के मन्नत में नवीनीकरण कार्य ने कई नियमों का उल्लंघन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान के मन्नत बंगले पर पहुंचे बीएमसी अधिकारी
मुंबई:

बीएमसी और वन विभाग की एक टीम ने ने शुक्रवार को फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के मन्नत (Shahrukh Khan Mannat) का निरीक्षण किया. सीआरजेड और हेरिटेज उल्लंघन की शिकायत पर बीएमसी अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे थे. मुंबई के एक कार्यकर्ता संतोष दौंडकर द्वारा दायर आरटीआई शिकायत के बाद यह निरीक्षण किया गया है.

'मन्नत' क्यों पहुंचे BMC अधिकारी?

बता दें कि एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर ‘मन्नत' पर दो अतिरिक्त मंजिलें यानी कि सातवीं और आठवीं मंजिल बनाने के लिए MCZMA (महाराष्ट्र कोस्टल ज़ोन मैनेजमेंट अथॉरिटी) से अनुमति मांगी थी. यह प्रस्तावित विस्तार कार्य दिसंबर 2024 में MCZMA की मीटिंग एजेंडा में शामिल हुआ था. अनुमानित निर्माण लागत लगभग 25 करोड़ रुपये बताई गई थी.

क्या निरीक्षण किया गया?

  • तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) के उल्लंघन की संभावना
  •  हेरिटेज संरचना में किए गए बदलाव
  • कथित अनधिकृत बेसमेंट निर्माण
  • अतिरिक्त मंजिलों जैसे संरचनात्मक संशोधन
  • अधिकारियों ने माप किए और बंगले और उसके एनेक्स की वर्तमान भौतिक स्थिति दर्ज की

'मन्नत' से जुड़ा पूरा मामला जानिए

बता दें कि मन्नत एक हेरिटेज साइट है, जो 1914 में बनी थी और करीब 2091 वर्ग मीटर के प्लॉट पर स्थित है. इसमें पहले से एक आधुनिक छह मंजिला इमारत भी मौजूद है, जिसमें खान परिवार रहता है. हालांकि, उस समय यह केवल एक एप्लीकेशन स्तर पर था और यह स्पष्ट नहीं था कि खान परिवार इन दो नई मंज़िलों का उपयोग किस उद्देश्य से करना चाहता है.

MCZMA कमेटी की हुई बैठक के मिनट्स में प्रस्ताव का उल्लेख है, जिसमें शाहरुख खान के बांद्रा स्थित मन्नत बंगले पर दो अतिरिक्त मंजिलें बनाने के लिए गौरी खान द्वारा दिए गए आवेदन पर चर्चा की गई थी. 

संतोष दौंडकर कौन हैं और मामला क्या है?

संतोष दौंडकर मुंबई के एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो पर्यावरण संरक्षण, सीआरजेड नियमों और विरासत संरक्षण से संबंधित मुद्दों को उठाने के लिए फेमस हैं. उन्होंने पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में एक याचिका दायर की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि शाहरुख खान के मन्नत में नवीनीकरण कार्य ने कई नियमों का उल्लंघन किया है.
 

Featured Video Of The Day
Ahmedabad Air India Plane Crash की रिपोर्ट को Experts ने Flight Simulator के जरिए समझाया | Boeing
Topics mentioned in this article