मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों ने IMD ने जारी किया अलर्ट, समय से पहले आए मॉनसून ने बढ़ाई टेंशन

मुंबई में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इससे पहले रातभर भी मुंबई में बारिश होती रही है लेकिन फिलहाल आसमान में केवल बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही रेल और ट्रैफिक की स्थिति शहर में सामान्य बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देशभर के कई हिस्सों में मॉनसून का असर दिखने लगा है और इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग ने रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किए हैं. बता दें कि आज महाराष्ट्र समेत मुंबई में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के इस अलर्ट का मतलब होता है कि मौजूदा स्थिति में बेशक खतरा नहीं है, लेकिन कभी भी मौसम की खराब स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. 

जानकारी के मुताबिक मुंबई में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इससे पहले रातभर भी मुंबई में बारिश होती रही है लेकिन फिलहाल आसमान में केवल बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही रेल और ट्रैफिक की स्थिति शहर में सामान्य बनी हुई है. साथ ही फिलहाल कहीं भी जलभराव की जानकारी नहीं है. लेकिन मौसम विभाग ने लोगों को बारिश को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है. 

केवल मुंबई ही नहीं बल्कि थाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए भी मौसम विभाग द्वारा बुधवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि मुंबई में मंगलवार सुबह भी बारिश हुई थी, जिससे गर्मी कम हुई और बारिश का दौर शुरू हो गया. आईएमडी ने मुंबई में पूरे हफ्ते बादल छाए रहने के बीच भारी से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

26 मई को तबाही के साथ मुंबई पहुंचा था मॉनसून 

बता दें कि 26 मई को मॉनसून ने महाराष्ट्र के साथ मुंबई में भी दस्तक दे दी थी और इसी के साथ लोगों को भारी बारिश से होने वाली परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया था. मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की रफ्तार भी जलभराव के कारण धीमी पड़ गई थी. इतना ही नहीं कई मेट्रो स्टेशन में भी बारिश का पानी भर गया था.

जून में औसत से अधिक बारिश की संभावना

वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार यानी 27 मई को कहा था कि जून में भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है, जिससे देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान नियंत्रण में रहने की उम्मीद है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम. रविचंद्रन ने कहा था कि जून के दौरान पूरे देश में बारिश 166.9 मिमी की लंबी अवधि के औसत से 108% से अधिक होने की संभावना है.

इसके साथ ही IMD ने मंगलवार दोपहर को एक चेतावनी भी जारी की थी. आईएमडी ने कर्नाटक, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
ED takes big action in Hyderabad Betting App Case, case against Vijay Deverakonda, Rana Daguubati