महाराष्ट्र में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन, जल्द लागू होगा 'No PUC, No Fuel' नियम

महाराष्ट्र में आने वाले समय में ‘No PUC, No Fuel’ जैसे कड़े नियमों को लागू किया जाएगा, जिससे तकनीकी रूप से खराब वाहनों को रोका जा सके और हवा की गुणवत्ता बेहतर हो सके.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाराष्ट्र में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी.
मुंबई:

महाराष्ट्र सरकार प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों (Maharshtra Pollution) पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने संकेत दिया है कि तकनीकी रूप से दोषपूर्ण और वायु प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को अब पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा.ये बात उन्होंने मंत्रालय में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कही. 

प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की अब खैर नहीं

परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि बहुत से वाहनधारक प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) या तो गलत तरीके से बनवा रहे हैं या फिर नकली सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी वजह से वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है और राज्य का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार गिरता जा रहा है.

QR कोड आधारित नए प्रदूषण प्रमाण पत्र की प्लानिंग

परिवहन मंत्री सरनाईक ने बताया कि अब सरकार QR कोड आधारित नया प्रदूषण प्रमाणपत्र शुरू करने की योजना बना रही है. इस तकनीक से हर पेट्रोल पंप पर वाहन के प्रमाणपत्र की वैधता तुरंत जांची जा सकेगी. जिनके पास वैध PUC नहीं होगा, उन्हें ईंधन नहीं दिया जाएगा.

‘No PUC, No Fuel' जैसे नए नियम होंगे लागू

मंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले समय में ‘No PUC, No Fuel' जैसे कड़े नियमों को लागू किया जाएगा, जिससे तकनीकी रूप से खराब वाहनों को रोका जा सके और हवा की गुणवत्ता बेहतर हो सके. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि पर्यावरण की रक्षा करना हर किसी की जिम्मेदारी है. हमें आज ही ऐसे कड़े कदम उठाने होंगे ताकि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा मिल सके.
 

Featured Video Of The Day
Rabri Devi News: बंगले पर एक्शन, RJD में क्यों टेंशन? | Bihar Latest News | Sucherita Kukreti