महाराष्ट्र में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा ज्वेलरी पार्क, 60 हजार करोड़ का होगा निवेश : फडणवीस

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा प्रस्तावित पार्क में कीमती रत्न और आभूषणों का निर्माण और खुदरा बिक्री शामिल होगी. उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'इसके पूरा होने पर 80 एकड़ से अधिक क्षेत्र को कवर करने की उम्मीद है. पहले चरण में 25 एकड़ का विकास किया जाएगा.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गिनाए अपनी सरकार के फायदे.
मुंबई:

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बुधवार को कहा कि राज्य में दुनिया के सबसे बड़े रत्न और आभूषण पार्क (Jewellery Parks) होंगे. फडणवीस ने ट्वीट किया कि मुंबई के उपनगर नवी मुंबई में प्रस्तावित पार्क लगभग 60000 करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करेगा. इससे एक लाख कुशल और अकुशल रोजगार पैदा होगा.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा प्रस्तावित पार्क में कीमती रत्न और आभूषणों का निर्माण और खुदरा बिक्री शामिल होगी. उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'इसके पूरा होने पर 80 एकड़ से अधिक क्षेत्र को कवर करने की उम्मीद है. पहले चरण में 25 एकड़ का विकास किया जाएगा.'

बता दें कि रत्न और आभूषण उद्योग भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में लगभग 7 प्रतिशत का योगदान देता है. इससे 50 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देता है.

महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, इस उद्योग ने मूल्य के 10 प्रतिशत का योगदान देकर पिछले वित्तीय वर्ष में 400 अरब डॉलर के मर्चेंडाइज निर्यात मील का पत्थर हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें:-

शिवाजी पर टिप्पणी कर घिरे महाराष्ट्र के राज्यपाल को मिला देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का साथ

पीएम मोदी की तुलना रावण से करने पर देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर किया पलटवार

Featured Video Of The Day
Preet Vihar Hookah Bar Firing: दिल्ली में बार के बाहर Security Guards पर फायरिंग
Topics mentioned in this article