Heavy Rain in Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारी बारिश और बाढ़ मुसीबत बनकर सामने आई है. राज्य में इसके कारण अब तक 97 लोगों की मौत हुई है जबकि छह लोग लापता हैं. बारिश के कारण हुए हादसों में 68 जख्मी हुंए हैं. अब तक 7963 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. बारिश के कारण प्रभावित लोगों के लिए 53 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. यही नहीं, बाढ़ में अब तक 181 पशुओं की मौत हो चुकी है. राज्य के गढ़चिरौली जिले में लगातार बारिश के बाद बिगड़ते हालात के मद्देनजर 29 गांवों के तीन हजार से अधिक लोगों को एहतियाती तौर पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
बारिश से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई इलाकों में भारी से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है.आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अनुसार, गोदावरी, कालेश्वरम और इंद्रावती नदी में पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जबकि वैनगंगा, प्रन्हिता और वर्धा नदी में पानी खतरे के निशान के पास पहुंच रहा है. बाढ़ आने के खतरे के मद्देनजर इन नदियों के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की रिपोर्ट के अनुसार, येलमपल्ली बांध से 12.47 क्यूसेक पानी गोदावरी नदी में छोड़े जाने के बाद, अहेरी और सिरोंचा तालुका के गांवों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इसके अलावा, जिले में नालों के भरे होने और पुलों के क्षतिग्रस्त होने के कारण 10 से अधिक रास्ते जाम हो गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 29 गांवों से करीब 3,033 लोगों को राहत केंद्रों में पहुंचाया गया है. जिले में पिछले दो दिन में बारिश संबंधी घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. जिला सूचना अधिकारी के अनुसार, गढ़चिरौली जिले में बृहस्पतिवार को सुबह पौने 12 बजे तक 45.1 मिमी बारिश हुई.क्षेत्र में एक जून से अभी तक 678.3 मिमी बारिश हो चुकी है.
उधर महानगर मुंबई और उसके उपनगरों में बृहस्पतिवार को रुक रुक कर बारिश होते रहने के कारण कुछ इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में सांताक्रूज वेधशाला (पश्चिमी उपनगर) में 95.2 मिमी और कोलाबा वेधशाला (दक्षिण मुंबई) में 62.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर दो बजे तक पश्चिमी उपनगरों के मालवानी, कांदिवली, दिंडोशी और पूर्वी उपनगर के वर्सोवा तथा विक्रोली में 20 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. (भाषा से भी इनपुट)
* लॉरेंस विश्नोई गैंग पर बड़ा खुलासा, सलमान खान को धमकाने की ऐसे चल रही थी प्लानिंग
* भारत में नए COVID-19 केसों में 19 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 20,139 नए मामले
* बिगड़ सकती है बाढ़ की स्थिति, खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं 22 नदियां, 8 राज्यों में अलर्ट