महाराष्ट्र : कोरोना मामलों में दोगुना उछाल, आधे से ज्यादा मरीज मुंबई में मिले

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण छह लोगों को जान गंवानी पड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
महाराष्‍ट्र में 24 घंटों में कोरोना के 1800 नए मामले दर्ज हुए हैं
मुंबई:

Maharashtra corona cases Updates: महाराष्‍ट्र पर एक बार फिर कोरोना का खौफ मंडरा रहा है. राज्‍य में बुधवार को कोरोनावायरस के 1800 नए मामले दर्ज किए गए, इसमें से आधे से अधिक मामले महानगर मुंबई के हैं. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, राज्‍य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण छह लोगों को जान गंवानी पड़ी है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की बुलेटिन के अनुसार, इन ताजा मामलों के साथ ही राज्‍य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 80,76,165 तक पहुंच गई है जबकि राज्‍य में अब तक 1,48,180 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है. राज्‍य में मंगलवार को 836 केस दर्ज हुए थे और दो लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई थी. राज्‍य के मीरा भायंदर, नासिक, पिंपरी-चिंचवाड़ और सतारा जिले में एक-एक व्‍यक्ति की मौत कोरोना से हुई है.   

राज्‍य में केस मृत्‍य दर (case fatality rate) 1.83 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 98.02 फीसदी थी. विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2182 मरीजो कोरोना संक्रमण से उबरे इसके साथ ही राज्‍य में  रिकवर लोगों की कुल संख्‍या 79,16,615 हो गई. राज्‍य में इस समय कोरोना के 11, 370 एक्टिव केस हैं . राज्‍य में पिछले 24 घंटों में 22,953 कोरोना टेस्‍ट हुआ, टेस्‍ट की कुल संख्‍या 8,37,01,554 तक पहुंच गई है. 

उधर, देश में भी कोरोना के केसों में कुछ वृद्धि  देखने को मिली है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9062 नए मामले दर्ज किए गए वहीं बीते दिन कोरोना के 8813 मामले सामने आए थे. इस लिहाज से आज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में 15,220 मरीज कोरोना से उबरे. जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 4,36,54,064 तक पहुंच गया. भारत में कोरोना के एक्टिव लोड की संख्या 1,05,058  है. वहीं सक्रिय मामले 0.24% हैं. जबकि रिकवरी दर वर्तमान में 98.57 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,64,038 परीक्षण किए गए. जिसके बाद कोरोना के कुल परीक्षण का आंकड़ा 88.10 करोड़ तक पहुंच गया.

Advertisement

* "मेरा नैतिक कर्तव्य है कि..." : विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने बताया, रूस से क्यों तेल खरीद रहा भारत
* अब परिभाषित करना होगा फ्री बी क्या है, हम करेंगे : सुप्रीम कोर्ट
* 200 करोड़ उगाही केस : ED की चार्जशीट में महाठग सुकेश के साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी आरोपी

Advertisement

देश में क्यों लगातार बढ़ रही है दालों की कीमत?

Featured Video Of The Day
Spotlight: फिल्म 'Jaaiye Aap Kahan Jaayenge' को लेकर संजय ने कही दिल की बात | EXCLUSIVE