महाराष्‍ट्र : राज्‍यपाल ने उद्धव ठाकरे सरकार का आग्रह ठुकराया, इस विधानसभा सत्र में नहीं होगा स्‍पीकर का चुनाव

कांग्रेस को आज चुनाव करवाने की उम्मीद थी इसके लिए पार्टी ने अपने सभी विधायकों को व्हिप देकर विधानसभा में बुलाया था. अब सरकार फरवरी में होने वाले अगले सत्र में चुनाव करवाने की कोशिश करेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राज्‍यपाल ने इस विधानसभा चुनाव में उद्धव सरकार को स्‍पीकर चुनाव की अनुमति नहीं दी (फाइल फोटो)
मुंबई:

Maharashtra: महाराष्‍ट्र में इस विधानसभा सत्र में स्पीकर चुनाव नहीं होगा. दरअसल, राज्‍य की महाविकास आघाड़ी  सरकार इस सत्र में स्पीकर पद का चुनाव करवाना चाहती थी लेकिन चार पत्र लिखने के बावजूद राज्यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने इसकी अनुमति नहीं दी. राज्यपाल ने सरकार को पत्र लिखा कि तकनीकी कारणों से इसकीअनुमति नहीं दी गई. कांग्रेस को आज चुनाव करवाने की उम्मीद थी इसके लिए पार्टी ने अपने सभी विधायकों को व्हिप देकर विधानसभा में बुलाया था. अब सरकार फरवरी में होने वाले अगले सत्र में चुनाव करवाने की कोशिश करेगी. 

''म्‍याऊं'' : आदित्‍य ठाकरे को देख BJP विधायक ने निकाली 'अजीब' आवाज

गौरतलब है कि इस मसले पर रविवार को महाविकास आघाडी के नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात करके स्पीकर चुनाव करवाने की अनुमति देने का आग्रह किया था. कांग्रेस राज्‍यपाल के इस फैसले को राजनीति से प्रेरित मान रही है. विधानसभा के मानसून सत्र में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर जल्द से जल्द स्पीकर चुनाव करवाने की बात कही थी, तब सीएम की ओर से राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा गया था कि उचित समय पर इसका चुनाव होगा.

इससे पहले कांग्रेस नेता नाना पटोले स्पीकर थे लेकिन महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दिया और तब से यह पद खाली हैअब, जब  सरकार चुनाव करवाना चाहती है, तो राज्यपाल की ओर से अनुमति नहीं मिली है. महाविकास आघाडी की सरकार को महाराष्ट्र की सत्ता में आए दो साल हो चुके हैं, लेकिन अब भी सरकार और राज्यपाल के बीच 'टकराव' की स्थिति निर्मित हो रही है. 

अमित शाह से मिले कैप्‍टन अमरिंदर सिंह, मिलकर लडेंगे पंजाब विधानसभा का चुनाव

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत पहुंचते ही पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ
Topics mentioned in this article