महाराष्ट्र : गोंदिया में छह साल की बच्ची से बलात्कार के दोषी को 30 साल कैद की सजा

टेम्भुरने ने अक्टूबर 2021 को पीड़िता को चॉकलेट का लालच दिया और एक सुनसान जगह पर उसके साथ बलात्कार किया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टेम्भुरने पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. (प्रतीकात्‍मक)
गोंदिया:

महाराष्ट्र के गोंदिया की एक अदालत ने 2021 में छह साल की बच्ची से बलात्कार के दोषी व्यक्ति को 30 साल जेल की सजा सुनाई है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. सरकारी वकील कैलाश खंडेलवाल ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए.टी. वानखेड़े ने शुक्रवार को महेश टेम्भुरने (32) को दोषी ठहराया और उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत 20 साल जेल और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत 10 साल कैद की सजा सुनाई. 

खंडेलवाल ने बताया कि सजाएं लगातार चलेंगी, जिसका मतलब है कि टेम्भुरने को 30 साल जेल में बिताने होंगे. 

उन्होंने बताया कि टेम्भुरने पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. 

उन्होंने बताया कि टेम्भुरने ने अक्टूबर 2021 को पीड़िता को चॉकलेट का लालच दिया और एक सुनसान जगह पर उसके साथ बलात्कार किया. 

ये भी पढ़ें :

* महाराष्‍ट्र : ठाणे के सरकारी अस्‍पताल में 24 घंटे में 18 लोगों की मौत, CM शिंदे ने दिए जांच के आदेश
* 'लव जिहाद' पर पाबंदी को लेकर कानून लाने की तैयारी में महाराष्‍ट्र सरकार, फडणवीस बोले - हर तरफ हो रही मांग
* महाराष्‍ट्र ISIS मॉड्यूल मामले में छठी गिरफ्तारी, NIA ने आईईडी निर्माण और परीक्षण में शामिल आरोपी को पकड़ा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News: Himachal Landslide | Vaishno Devi Yatra | Bihar Flood | MP Bulldozer Action | Ind Vs Pak