केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का बंगला गिराने का आदेश वापस लिया : महाराष्ट्र सरकार ने HC को दी जानकारी

तटीय क्षेत्र प्रबंधन समिति के एक उप-मंडल अधिकारी ने बंगले कुछ हिस्से को गिराने का यह आदेश जारी किया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का बंगला गिराने का आदेश वापस लिया : महाराष्ट्र सरकार ने HC को दी जानकारी
तटीय क्षेत्र प्रबंधन समिति के एक अधिकारी ने नारायण राणे के बंगले को गिराने का आदेश जारी किया था
मुंबई:

महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को बंबई हाईकोर्ट को जानकारी दी कि उसने यहां जुहू इलाके में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बंगले के कुछ हिस्से को गिराने संबंधी आदेश को वापस ले लिया है.तटीय क्षेत्र प्रबंधन समिति के एक उप-मंडल अधिकारी ने यह आदेश जारी किया था.राज्य सरकार ने जस्टिस अमजद सईद और जस्टिस अभय आहूजा की बेंच को बताया कि उसने 21 मार्च का आदेश वापस ले लिया है और अधिकारी कोई कार्रवाई करने से पहले राणे के बंगले में कथित अनियमितताओं को नियमित करने के आवेदन पर विचार करेंगे.

पीठ ने राज्य की दलील स्वीकार कर ली और उसे इस मुद्दे पर ‘‘कानून के अनुसार'' कोई भी नई आवश्यक कार्रवाई करने की स्वतंत्रता दी.राणे ने इस महीने की शुरुआत में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें उन्हें जारी नोटिस (25 फरवरी, चार और 16 मार्च) को रद्द करने का अनुरोध किया था.

राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को पेश हुए महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी ने पीठ से कहा,‘‘भविष्य में आवश्यक कार्रवाई करने के अपने अधिकार को सुरक्षित रखते हुए, महाराष्ट्र सरकार ने राणे के जुहू स्थित बंगले के हिस्सों को ध्वस्त करने संबंधी 21 मार्च के संचार, या आदेश को वापस लेने का फैसला किया.''पीठ ने राज्य सरकार के बयान को स्वीकार करते हुए याचिका का निस्तारण कर दिया.

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* "BJP समर्थकों को धमकाओ, वोट डालने न निकलें..." : कैमरे में अपने कार्यकर्ताओं से बोले TMC MLA
* "जब विधानसभा में सीएम योगी ने अखिलेश यादव से मुस्कुराकर मिलाया हाथ, देखें Video
* "व्हीलचेयर पर बैठी महिला यात्री की तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए, CISF कर्मी सस्पेंड

Advertisement

पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, भिड़ते नजर आए TMC और BJP विधायक

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Indian Army और Assam Police ने 'Ghost Sim' Racket का किया भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार